राजनांदगांव। रक्तदान मानव जीवन का सबसे बड़ा दान , रक्तदान को जनअभियान बनाकर मानव जीवन की रक्षा करने का संकल्प जिले की सेवाभावी संस्था छात्र युवा मंच ने लिया है जो विभिन्न कार्यक्रम , जन्मदिन , शादी वैवाहिक कार्यक्रमों में रक्तदान शिविर आयोजित कर जनमानस को रक्तदान के पुण्य कार्य से जोड़ने निरन्तर प्रयास किया जा रहा है इस पुण्य अभियान को गति देने व संगठन के सदस्यो को प्रशिक्षित करने छात्र युवा मंच ने अपना प्रथम युवा शक्ति आवासीय अधिवेशन का आयोजन शहर के उदयाचल प्रांगण में 17, 18 व 19 दिसम्बर को आयोजित किया गया जिसमें विभिन्न जिलों व क्षेत्र से आए 179 छात्र छात्राएं सम्मिलित हुए थे जिसकी आवास की व्यवस्था उदयाचल प्रांगण में किया गया था। इस अधिवेशन में समाज सेवा के क्षेत्र में तथा रक्तदान के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले रक्तवीरों तथा संगठनों को भी सम्मानित किया गया और साथ ही साथ प्रदेश एवं जिला कार्यकारिणी नव पदाधिकारी का गठन किया गया। प्रदेश नेतृत्व की जिम्मेदारी दीपक देवांगन व चंद्रभान जंघेल को सौंपी गयी। महामंत्री के रूप महती जिम्मेदारी का निर्वहन करेंगे प्रसनजीत सरकार , झूलेंद्र वर्मा, संजय साहू और शुभम देवांगन करेंगे।