रायपुर। राहुल गांधी द्वारा की गई घोषणाओं पर बीजेपी के सवाल उठाने पर महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि हम सवाल इसलिए उठा रहे हैं, क्योंकि यही गारंटी 5 साल पहले भी दी थी. पहले लोकतंत्र में जवाबदेह होनी चाहिए कि 5 साल पहले जो गारंटी दी उसमें क्या पूरा किया. भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार के लिए रायपुर पहुंचे महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस एयरपोर्ट पर मीडिया से रू-ब-रू हुए. उन्होंने राहुल गांधी द्वारा बीते दो दिनों में मंच से की गई घोषणाओं को लेकर कहा कि हर चुनाव में नई गांरटी देना और उसको भूल जाना केवल छत्तीसगढ़ में नहीं, बल्कि यही स्थिति राजस्थान में भी है. वहां भी भ्रष्टाचार के सिवा कुछ नहीं हुआ. इनकी एक गांरटी पक्की हैं कि इनकी तिजोरियों भरेंगी. ये गारंटी ये कम्प्लीट करते हैं. रायपुर विमानतल में भाजपा रायपुर संभाग प्रभारी दिलीप जैसवाल,लोकेश कावड़िया,ललित जैसिंघ ने उनका स्वागत किया.
धान के मुद्दे पर बोले महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री ने धान में एमएसपी मोदी सरकार देती है, ऊपर का पैसा यहां की सरकार देती है. ऊपर का पैसा देकर क्रेडिट कांग्रेस सरकार लेती है. ये जनता को भी पता है कि पैसा कहां से आया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में परिवर्तन की बेला हमें दिखाई पड़ रही है. छत्तीसगढ़ फिर एक बार मोदीजी के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार को वापस लाना चाहता है. जिस सरकार ने केवल झूठे वायदे और भ्रष्टाचार किया, ऐसी सरकार को अब छत्तीसगढ़ विदा करेगा, और बीजेपी को वापस लाएगा.