रायपुर। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने चुनावी रण में उतरने का ऐलान कर दिया है, वे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ पाटन विधानसभा से चुनाव लड़ेंगे रविवार को जेसीसी ने पाटन से शीतकरण महिलवार के नाम का ऐलान किया था. वहीं इस बार कटघोरा, मनेंद्रगढ़ और पाटन से चुनाव लड़ने अमित जोगी का नाम चल रहा था. लेकिन आज अमित जोगी ने खुद दुर्ग पहुंचकर पाटन सीट से नामांकन दाखिल कर दिया है.
बता दें कि इससे पहले खबर सामने आई थी कि जेसीसीजे प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी इस बार विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे. वे प्रदेशभर में दौरा कर पार्टी के प्रत्याशियों के पक्ष में माहौल बनाएंगे. अमित जोगी की पत्नी ऋचा जोगी और कोटा से मां रेणु जोगी चुनाव लड़ रही है. वहीं अब अमित जोगी भी चुनावी रण में उतर चुके है.
गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री व पिता अजीत जोगी के निधन के बाद अमित जोगी अपने जाति विवाद के चलते मरवाही उपचुनाव से बाहर हुआ था. अमित जोगी 90 विधानसभा सीटों में से 84 सीटों पर प्रत्याशियों का एलान कर चुके हैं. कुछ सीटों पर हमर राजपार्टी व गोंडवाना गणतंत्र पार्टी को समर्थन देने की रणनीति बनाई है.