उदयराज-उत्तमचंद गोलछा ज्वेलर्स में चोरी करने वाले गिरोह का हुआ पर्दाफाश

गोवा घूमने के लिए पैसों की जरूरत थी तो बना ली ऐसी योजना

राजनांदगांव। बसंतपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रार्थी कोमलचंद गोलछा के बसंतपुर गंज मंडी रोड स्थित ज्वेलरी दुकान में 18-19 दिसंबर की दरम्यानी रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा धावा बोलकर चांदी के लगभग ढाई लाख रुपये के आभूषणों की चोरी की थी। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना बसंतपुर में अपराध क्रमांक 567/ 2021 धारा 457, 380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस अधीक्षक डी० श्रवण द्वारा मामले को संज्ञान में लेते हुए आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रज्ञा मेश्राम के मार्गदर्शन में एवं नगर पुलिस अधीक्षक गौरव राय (भापुसे) के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई जिस पर थाना प्रभारी आशीर्वाद रहटगांवकर को टीम प्रभार दिया गया उनके कुशल मार्गदर्शन में उनकी टीम लगातार अज्ञात चोरों का पीछा करते रही, आने-जाने जाने वाले रास्तों पर निगाहें रखीं गई व चौक चौराहों में लगे सीसीटीव्ही फुटेज को भी खंगाले गये जिस पर लगभग 150 बदमाशों को चेक किया गया, उसके संपर्क को खंगाले। चोरों को घेराबंदी कर पकड़ा गया। पकड़े गये आरोपियों में 03 नाबालिक तथा 01 अथक प्रयास के बालिक सालिक ढीमर पिता जेतू ढीमर उम्र 22 वर्ष निवासी वार्ड नं. 41 ढीमरपारा बसंतपुर से पूछताछ करने पर अपना गुनाह कबूल किये। आरोपी एवं उसके साथियों द्वारा गोवा घूमने के लिए पैसों की जरूरत होने पर चोरी का प्लान बनाकर घटना को अंजाम दिया गया। आरोपियों के मेमोरण्डम कथन के आधार पर चोरी करने में उपयोग किये गये लोहे के राड व लोहे की आरी पत्ती तथा चोरी किये गये। चांदी के लगभग 03 किलो 600 ग्राम विभिन्न जेवरात एवं आटिफिशियल सोने के 340 ग्राम लगभग जुमला कीमती लगभग 3.00000 (तीन लाख) रूपये एवं इलेक्ट्रानिक तौल मशीन को बरामद करने में सफलता प्राप्त हुई। उक्त कार्यवाही में थाना बसंतपुर एवं सायबर सेल राजनांदगांव के सउनि द्वारिका प्र.आर. अनित शुक्ला आर. मनोज खुंटे, मनीष मानिकपुरी, अवध साहू एवं स्टॉफ की भूमिका सराहनीय रही।

error: Content is protected !!