नई दिल्ली. सुप्रीम कोर्ट से पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका रद्द होने के बाद प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी के बाद अरविंद केजरीवाल को नैतिकता के आधार पर मुख्यमंत्री पद से त्याग पत्र दे देना चाहिए, क्योंकि अब उनको मुख्यमंत्री पद पर रहने का कोई हक नहीं रहा है.
सचदेवा ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने शराब घोटाले में 338 करोड़ रुपये के मनी ट्रेल की पुष्टि की बात की है. जबकि शराब घोटाले में हर गिरफ्तारी के बाद आप नेताओं को कि पीड़ित होने का दावा करते हुए देखा था. लिहाजा अब आप नेता पीड़ित कार्ड खेलना बंद कर देंगे. वहीं प्रदेश भाजपा की सचिव व सुप्रीम कोर्ट की अधिवक्ता बांसुरी स्वराज ने कहा कि कोर्ट ने सिसोदिया की जमानत के मामले में लंबी सुनवाई की. कोर्ट ने ईडी से उनकी भूमिका समेत कई सवाल पूछे. सभी तर्कों और ईडी ने रिकॉर्ड पर रखी सामग्री पर विचार करने के बाद जमानत याचिका खारिज की है.