रायपुर। राज्य में होने वाले पहले चरण के लिए चुनाव के लिए चुनाव आयोग के प्रेक्षक छत्तीसगढ़ पहुंच गए हैं. इसमें 139 प्रेक्षक, 63 सामान्य प्रेक्षक, 33 पुलिस प्रेक्षक और 43 व्यय प्रेक्षक शामिल हैं. आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन और निर्वाचन व्यय संबंधी शिकायतें प्रेक्षकों के मोबाइल नंबर पर कर सकते हैं.
कोंडागांव जिले के केशकाल विधानसभा क्षेत्र के लिए एसडी मंधारे (मोबाइल नम्बर – 7587016521), कोंडागांव विधानसक्षा क्षेत्र के लिए श्री बालाजी दिगम्बर (मोबाइल नम्बर – 7587016522) को सामान्य प्रेक्षक, कोंडागांव जिले के लिए वाईएस रमेश (मोबाइल नम्बर – 7587016523) को पुलिस प्रेक्षक और दिनेश कुमार जांगिड़ (मोबाइल नम्बर – 7587016524) को व्यय प्रेक्षक नियुक्त किया गया है.
कबीरधाम जिले के लिए अजय कुमार गुप्ता (मोबाइल नम्बर – 7587016529) को सामान्य प्रेक्षक, राजेश खुराना (मोबाइल नम्बर – 7587016530) को पुलिस प्रेक्षक, वेंकन्ना तेजवत (मोबाइल नम्बर – 7587016481) को व्यय प्रेक्षक बनाया है. ये तीनों प्रेक्षक कबीरधाम जिले की दोनों विधानसभा क्षेत्रों पंडरिया और कवर्धा की निगरानी करेंगे.
बस्तर जिले के बस्तर विधानसभा क्षेत्र के लिए आर.एच. ठाकरे (मोबाइल नम्बर – 7587016494), जगदलपुर के लिए डॉ. सुब्रत गुप्ता (मोबाइल नम्बर – 7587016495), चित्रकोट के लिए सुरेश कुमार मोख्ता (मोबाइल नम्बर – 7587016496) को सामान्य प्रेक्षक नियुक्त किया गया है.
बस्तर जिले के लिए क्लाय खोंगसई (मोबाइल नम्बर – 7587016497) को पुलिस प्रेक्षक और प्रवीण रंजन (मोबाइल नम्बर – 7587016498) को व्यय प्रेक्षक नियुक्त किया गया है. मोहला-मानपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए शकील अहमद (मोबाइल नम्बर – 7587016482) को सामान्य प्रेक्षक, बिनोद कुमार (मोबाइल नम्बर – 7587016483) को पुलिस प्रेक्षक, विग्नेश शक्तिवेल (मोबाइल नम्बर – 7587016484) को व्यय प्रेक्षक बनाया गया है.
कांकेर जिले के अंतागढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए एचजे देसाई (मोबाइल नम्बर – 7587016525), भानुप्रतापपुर और कांकेर विधानसभा क्षेत्रों के लिए अशोक कुमार (मोबाइल नम्बर – 7587016526) को सामान्य प्रेक्षक नियुक्त किया गया है. कांकेर जिले के लिए नेल्ली कुमार सुब्रमण्यम (मोबाइल नम्बर – 7587016527) पुलिस प्रेक्षक, और सुशांत कुमार (मोबाइल नम्बर – 7587016528) व्यय प्रेक्षक होंगे.
राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ और राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्रों के लि मुडावंतु एम. नायक (मोबाइल नम्बर – 7587016539) को सामान्य प्रेक्षक, मुग्धा किरण सरदेशपाण्डेय (मोबाइल नम्बर – 7587016542) को व्यय प्रेक्षक बनाया गया.
डोंगरगांव और खुज्जी के लिए मुकेश कुमार (मोबाइल नम्बर – 7587016540) सामान्य प्रेक्षक और ललिता कुमारी (मोबाइल नम्बर – 7587016544) व्यय प्रेक्षक होगी. राजनांदगांव जिले के लिए नीलाभ किशोर (मोबाइल नम्बर – 7587016541) को पुलिस प्रेक्षक बनाया गया है.
कोंटा विधानसभा क्षेत्र के लिए संजीव कुमार (मोबाइल नम्बर – 7587016485) को सामान्य प्रेक्षक, चंदन कुमार झा (मोबाइल नम्बर – 7587016486) को पुलिस प्रेक्षक, राजीव रंजन कुमार (मोबाइल नम्बर – 7587016487) को व्यय प्रेक्षक नियुक्त किया गया है.
खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए नर्मदेश्वर लाल (मोबाइल नम्बर – 7587016488) को सामान्य प्रेक्षक, विजय कुमार (मोबाइल नम्बर – 7587016489) को पुलिस प्रेक्षक, सोभन सूत्रधार (मोबाइल नम्बर – 7587016490) को व्यय प्रेक्षक बनाया गया है.
आयोग ने नारायणपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए निरंजन कुमार सुधांशु (मोबाइल नम्बर – 7587016532) को सामान्य प्रेक्षक, डॉ. जे. हिमेन्द्रनाथ (मोबाइल नम्बर – 7587016533) को पुलिस प्रेक्षक और सुवेन दास गुप्ता (मोबाइल नम्बर – 7587016521) को व्यय प्रेक्षक नियुक्त किया.
दंतेवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के लिए अनुराग पटेल (मोबाइल नम्बर – 7587016536) को सामान्य प्रेक्षक, डॉ. राघवेन्द्र कुमार (मोबाइल नम्बर – 7587016537) को पुलिस प्रेक्षक और रविराज शाहूराज खोगरे (मोबाइल नम्बर – 7587016538) को व्यय प्रेक्षक बनाया गया है.
बीजापुर विधानसभा क्षेत्र के लिए बी. जॉन त्लंग्तिन्खुमा (मोबाइल नम्बर – 7587016641) सामान्य प्रेक्षक, रति रंजन देबनाथ (मोबाइल नम्बर – 7587016642) पुलिस प्रेक्षक और मनेन्दर (मोबाइल नम्बर – 7587016643) व्यय प्रेक्षक नियुक्त किया गया है.