रायपुर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भाजपा प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में बीजेपी का घोषणा पत्र का विमोचन किया. इस दौरान अमित शाह ने अपने उद्बोधन में कहा कि आगामी चुनाव में छत्तीसगढ़ की जनता से लाखों की संख्या में सुझाव प्राप्त करके जिस एजेंडे में हम चुनाव लड़ने जा रहे हैं. उसे आज प्रस्तुत करने मैं आया हूं. भाजप का रिकॉर्ड हैं चुनाव घोषणा पत्र सिर्फ घोषणा पत्र नहीं होता हमारे लिए संकल्प पत्र होता है. बिना किसी विवाद के संकल्प की परिपूर्ति करते हुए छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना हमने की थी. स्थापना का उद्देश्य विकास से महरूम जिस इस पूरे क्षेत्र को नया राज्य को विकास के नए राज्य में सम्मिलित करने था.
अमित शाह ने आगे कहा कि हमें छत्तीसगढ़ के लिए काम करने का मौका मिला.15 साल रमन सिंह के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार चली, बीमारू राज्य से अच्छे राज्य में तब्दील करने वाले 15 साल रहे.
5 साल कांग्रेस की सरकार रही फिर से चुनाव आ रहा है. मुझे मालूम है जनता परिवर्तन करने जा रही है. मैंने जनता से सुना है, हमने अच्छा राज्य बनाया है. सम्पूर्ण विकसित राज्य बनाने का काम हम आगे 5 साल में करेंगे.
5 साल रमन सिंह और पीएम मोदी के नेतृत्व में, शुरुआत में कई अड़चने आने के बावजूद भी हमने विकास किया. कई दुर्गम क्षेत्र को नक्सलवाद से मुक्त करने का काम, यहां के इंफ्रास्ट्रक्चर को उठाने का काम, पोषण की गारंटी देने वाला, छत्तीसगढ़ पहला राज्य बना, मनरेगा में 150 दिन की रोजगारी देने वाला सबसे पहला राज्य छत्तीसगढ़ बना.