‘सुशासन दिवस'(Good governance day) पर एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने मोदी सरकार के कार्यों का बखान किया. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार पर अब तक भ्रष्टचार का कोई आरोप नहीं लगा है.
25 दिसंबर यानी आज पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर ‘सुशासन दिवस’ (Good governance day) कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह(Amit Shah) ने केंद्र की सत्तारुढ़ बीजेपी सरकार की जमकर तारीफ की. गृह मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार पर अब तक भ्रष्टाचार के एक भी आरोप नहीं लगे हैं. मोदी सरकार ने स्वराज को सुराज में बदलकर दिखाया है.
वहीं, अपने संबोधन के दौरान अमित शाह(Amit Shah) ने कहा कि भारत में दूसरे देशों से ज्यादा बेहतर वैक्सीनेशन कार्यक्रम चल रहा है. अस्पतालों में ऑक्सीजन मामले में आत्मनिर्भर बने हैं. कोरोना के खिलाफ सुरक्षा चक्र तैयार हो गया है. केंद्र की मोदी सरकार में अब देश बदल रहा है. उन्होंने कहा कि विभिन्न योजनाओं को पूरा करना सरकार की प्राथमिकता है. पहले योजनाएं केवल कागजों में रह जाती थी. लेकिन अब लोग बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उठा रहे हैं.
वहीं, अपने संबोधन में गृह मंत्री ने आगे कहा कि अटल आधुनिक भारत में सुशासन को सही मायने में धरातल में उतारा है. 70 साल में हमारे लोकतांत्रिक सिस्टम से लोगों का भरोसा उठता जा रहा था क्योंकि लोकतंत्र के सुफल तभी लोगों तक पहुंच सकते हैं जब स्वराज को सुराज में बदला जाएं. उन्होंने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि लोगों की स्वराज को सुराज में बदलने का काम नरेंद्र मोदी ने किया है.
वहीं, अब तक के कामों का बखान करते हुए अमित शाह ने कहा कि पीएम मोदी ने 2 करोड़ से ज्यादा लोगों को घर दिए, हर घर में बिजली और शौचालय पहुंचाने का काम किया. 2014 से पहले इस देश में 60 करोड़ लोग ऐसे थे. जिनके परिवार में एक भी बैंक खाता नहीं था. उसकेघर में बिजली नहीं थी. किसी के पास घर नहीं था. इन मूलभूत समस्य़ाओं का समाधान निकाला गया.तकनीकी का उपयोग औऱ नीतियों का निर्धारण किया गया. केंद्र के कामों में भी तकनीकी को जोड़ने से ही सुशासन आ सकता है.