राजनांदगांव (पहुना)। शहर सहित जिले में ईसवी नव वर्ष को लेकर उमंग का माहौल बताया जा रहा है। व्यक्तिगत और समूहगत रूप से नया साल मनाये जाने की परंपरा एक बड़े त्यौहार का रूप ले लेता है। इस बात को ध्यान में रखते हुए पुलिस भी शांति, सुरक्षा व कानून व्यवस्था बनाये रखने, यों कहें कि आपराधिक घटनाओं व दुर्घटनाओं पर नियंत्रण रखने व्यापक तैयारियां की जायेंगीं।
उक्त संबंध में अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रज्ञा मेश्राम ने पहुना को बताया कि न्यू ईयर को लेकर अब तक एक भी बड़े आयोजन की सूचना नहीं मिली है। बड़े आयोजनों के लिये एसडीएम आदि अधिकारियों के पास आवेदन किये जाते हैं। न्यू ईयर को लेकर पुलिस की अपनी विशेष तैयारियां तो रहेंगी ही। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) गजेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि इस संबंध में एसपी से अभी चर्चा हुई नहीं है। शीघ्र ही चर्चा करके तैयारियां कर ली जायेंगीं। नगर पुलिस अधीक्षक गौरव राम प्रवेश राय ने कहा कि 31 दिसंबर और 1 जनवरी की दरम्यानी रात पुलिस की अतिरिक्त ड्यूटी रहेगी। अतिरिक्त बल लगाये जाएंगे। पेट्रोलिंग वाहनों से लगातार गश्त की जाएगी। प्वाइंट ड्यूटी भी होगी। जगह-जगह स्टॉपर लगाये जाएंगे। शराब या अन्य नशा करके वाहन चलाने वालों या अन्य तरह की आपराधिक गतिविधियों पर सतत नज़र रखी जाएगी। कोविड-19 संबंधी प्रोटोकाल का पालन हो इसके लिए भी लोगों से अपील की जाएगी।