कोटा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि कांग्रेस का विधायक बनाइये, कोटा के विकास की जिम्मेदारी मेरी होगी। भूपेश बघेल के समक्ष भारतीय जनता पार्टी के 40 कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस प्रवेश किया।
विधानसभा में कोटा ब्लॉक के ग्राम तेंदुवा में गत दिनों विधानसभा कांग्रेस प्रत्याशी अटल श्रीवास्तव के समर्थन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जनसभा को संबोधित किया। जनसभा में तेंदुवा, मटसगरा, खपराखोल, करगीकला, करगीखुर्द, धूमा, लोकबंद, लमकेना, इमलीपारा, कुशमुली, सिरसहा, मनपहरी, नेवसा, मटकाबंाधा, गोबरीपाटा, खैरझिटी, मोहदी, बारद्वार आदि गांवों के ग्रामीण बड़ी संख्या उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि अटल श्रीवास्तव युवा है, इंजीनियर है, मेरे सहयोगी है, कांग्रेस के संघर्षशील और मेहनती कार्यकर्ता है। संगठन में कार्य करने की क्षमता को देखकर कांग्रेस ने इन्हें कोटा से उम्मीदवार बनाया हैं। अटल श्रीवास्तव के सामने दो परिवार है और अटल श्रीवास्तव के साथ कोटा की जनता है। कांग्रेस का विधायक बनाइये, कोटा के विकास की जिम्मेदारी मेरी होगी।