बिलासपुर। रतनपुर रोड में सेंदरी के पास हाईवे में दो ट्रक आपस में टकरा गए। दुर्घटना के बाद एक ट्रक सड़क से उतरकर बिजली के टावर से जा टकराया। इससे बिजली का टावर हाईवे पर गिर गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल ड्राइवर को सिम्स में भर्ती कराया है। इधर हादसे के बाद रतनपुर मार्ग पूरी तरह बंद हो गया है। यातायात पुलिस रतनपुर, कोरबा, पेंड्रा की ओर जाने वाले वाहनों को अलग-अलग मार्ग में डायवर्ट कर रही है।
कोनी थाना प्रभारी पौरुष पुर्रे ने बताया कि बुधवार की रात बिलासपुर-रतनपुर हाईवे में सेंदरी के पास आपस में टकरा गए। हादसे के बाद एक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क से उतर गया। तेज रफ्तार ट्रक सड़क किनारे खड़े बिजली के टावर से जा टकराया। इससे बिजली का टावर टूटकर सड़क पर जा गिरा। इससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की कतार लगने लगी। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने टावर के पास ट्रक में फंसे ड्राइवर को किसी तरह बाहर निकला।
घायल ड्राइवर को सिम्स में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने रतनपुर, कोरबा, पेंड्रा की ओर जाने वाले वाहनों को अलग-अलग मार्ग में डायवर्ट कर दिया है। कोरबा की ओर जाने वाले वाहनों को मटियारी से बेलतरा की ओर भेजा जा रहा है। पेंड्रा की ओर जाने वाले वाहनों को कोटा की ओर से भेजा जा रहा है। इधर हादसे की जानकारी के बाद पावर ट्रांसमिशन की कंपनी टावर को सड़क से हटाने के काम में जुट गई है। इसमें करीब छह घंटे से अधिक समय लगने की बात कही जा रही है।
बिलासपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग पर कोनी क्षेत्र के सेंद्री के पास आज रात को बिजली का 11केवी का टावर सड़क पर एक दुर्घटना में अजीब तरीके से गिर गया है। दो ट्रक में आपस में दुर्घटना में टक्कर के बाद एक ट्रक सड़क किनारे खड़े बिजली के टावर में जा भिड़ा। दुर्घटना में घायल एक ट्रक के ड्राइवर को कोनी पुलिस ने रेस्क्यू कर सिम्स हॉस्पिटल में एडमिट कराया है। बिजली कनेक्शन को डिसकनेक्ट टावर को हटाने का कार्य जारी है। मार्ग की गाड़ियों को डायवर्ट किया जा रहा हैं।