वोटिंग के दौरान भाजपा और कांग्रेस के कार्यकर्ता आपस में भिड़े,जमकर हुई मारपीट

रायगढ़. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के दूसरे चरण के 70 सीटों में मतदान जारी है. रायगढ़ जिले में स्थित खरसिया के कुरमा पाली में भी वोटिंग जारी है. इस बीच यहां के मतदान केंद्र क्रमांक-221 में भाजपा-कांग्रेस के बीच जमकर लड़ाई का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि कांग्रेसी मतदान केंद्र के बाहर अपने कार्यकर्ताओं को खाना पीना दे रहे थे, उसी वक्त भाजपा-कांग्रेस के बीच झड़प हो गई. मामला कोतरा रोड थाने का है. अब इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.

कांग्रेस का आरोप है कि बीजेपी वालों ने खाना-पीना देने को मना किया और हाथ उठाया. कोतरा रोड थाना के TI के पहुंचने के बाद मामला शांत हुआ.

फिलहाल लड़ाई के बावजूद खरसिया के कुरमा पाली में वोटिंग जारी है. बड़ी संख्या में महिलाएं मतदान करने पहुंच रही हैं. शांतिपूर्ण मतदान कराने पुलिस प्रशासन भी मौजूद है. प्रशासन का दावा है कि इस लड़ाई से मतदान प्रभावित नहीं हुआ.

error: Content is protected !!