फेरे लेने से पहले मतदान करने पहुंचे दूल्हे राजा, वोट डाल कर कहा- राष्ट्रहित सर्वोपरि

उज्जैन। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव में सुबह 7 बजे से मतदान का सिलसिला जारी हैं। इसके साथ ही चुनाव में किसी का जज्बा देखने को मिल रहा हैं तो कहीं अनोखा नजारा। इसी कड़ी में घटिया विधानसभा के लसूडिया चुहड़ गांव में दूल्हे राजा मतदान करने पहुंचे।

उज्जैन के घटिया विधानसभा के लसूडिया चुहड़ गांव में दूल्हे राजा सज धज कर मतदान करने पहुंचे। व्यस्त कार्यक्रमों के बीच मतदान कर उन्होंने राष्ट्रीय हित सर्वोपरि बताया। दुल्हे ने कहा मेरे लिए बहुत खुशी की बात है कि आज एक और मेरी माता पूजन है तो दूसरी ओर राष्ट्रीय हित में मतदान हो रहा हैं। इसलिए मैं यहां वोट डालने आया हूं।

बतादें कि, बता दें कि प्रदेश में मतदाताओं की संख्या 5 करोड़ 60 लाख 58 हजार 521 है. इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 2 करोड़ 88 लाख, महिला मतदाताओं की संख्या 2 करोड़ 72 लाख है. प्रदेश में 230 विधानसभा सीटों पर 2,533 उम्मीदवारों के चुनावी भाग्य का फैसला करने के लिए आज मतदान हो रहा है।

 

error: Content is protected !!