116 वर्षीय बुजुर्ग ने किया मतदान, सबसे अधिक उम्र के मतदाताओं में नाना भील शामिल

पानसेमल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर आज सुबह 7 से वोट डालने का सिलसिला जारी हैं। इसी बीच पानसेमल विधानसभा में नाना भील 116 वर्षीय बुजुर्ग ने मतदान किया। सबसे अधिक उम्र के मतदाताओ में नाना भील का नाम शामिल है।

मतदाता बढ़चढ़ कर मतदान कर रहे हैं। इसी बीच पानसेमल विधानसभा के गांव गवाड़ी में बूथ क्रमांक 225 पर अपने परिजन के साथ मतदान करने पहुंची 116 वर्षीय बुजुर्ग ने नाना भील ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। गौरतलब है कि सबसे अधिक उम्र मतदताओं में नाना भील शामिल है। बतादें कि, उन्होंने स्वयम मतदान केंद्र पर जाकर अपने मताधिकार का उपयोग किया।
प्रदेश की 230 सीटों पर आज वोट डाले जाएंगे। 64 हजार 523 मतदान केंद्रों पर मतदान किया जाएगा। प्रदेश में मतदाताओं की संख्या 5 करोड़ 60 लाख 58 हजार 521 है। इसी बीच राजधानी भोपाल में हुज़ूर के 164 नम्बर बूथ की ईवीएम मशीन दो बार खराब हो चुकी हैं। जिससे लोग कतार में खड़े होकर काफी देर से अपनी बारी का इंतज़ार कर रहे है।

error: Content is protected !!