छत्तीसगढ़ में 3 बजे तक 55.31 फीसदी वोटिंग

CG Vidhan Sabha Chunav 2023: छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के तहत 70 विधानसभा सीटों पर आज मतदान होना है. वोटिंग की तैयारियां पूरी हो चुकी है और मतदान दल मतदान केंद्रों पर भी पहुंच गए हैं. राज्य में दो चरणों में मतदान हो रहा है. पहले चरण में 90 में से 20 सीटों पर मतदान हुआ था और बाकी 70 सीटों पर आज वोटिंग होनी है. इन 70 सीटों पर कुल 958 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं जिनमें 827 पुरुष, 130 महिला और एक तृतीय लिंग हैं.

दूसरे चरण में प्रदेश के 1 करोड़ 63 लाख 14 हजार 479 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. इनमें 81 लाख 41 हजार 624 पुरुष, 81 लाख 72 हजार 171 महिला और 684 तृतीय लिंग मतदाता शामिल हैं. मतदाताओं की सुविधा को ध्यान में रखकर कुल 18 हजार 833 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.

दोपहर 3 बजे तक 55.31 फीसदी वोटिंग. छत्तीसगढ़ का ये वोटिंग प्रतिशत काफी अच्छा है.

error: Content is protected !!