राज्य युवा आयोग अध्यक्ष जितेंद्र उदय मुदलियार आजादी के अमृत महोत्सव में शामिल

राजनांदगांव/चौकी (पहुना)। आजादी की आगामी 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर आजादी के अमृत महोत्सव के तहत अंबागढ़ चौकी के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय माहुद मचांदुर में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस कार्यक्रम के अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ छ.ग.राज्य युवा आयोग अध्यक्ष जितेंद्र उदय मुदलियार पंहुचे कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी, इस कार्यक्रम पर अंबागढ़ चौकी ब्लॉक शिक्षा अधिकारी एस.के. धीवर, एबीओ रुपेश तिवारी, बी.आर. सी. मनोज मरकाम उपस्थित थे
मुख्य अतिथि युवा आयोग अध्यक्ष श्री मुदलियार ने कहा की आजादी हमने कई शहिदों को खोकर पाई है इसलिए हमे आज़ादी के महत्व को समझना होगा .ये हमारा सौभाग्य है कि समय ने, देश ने, इस अमृत मोहत्सव को साकार करने की जिम्मेदारी हम सबको दी है, एक तरह से ये प्रयास है की कैसे आज़ादी के 75 साल का ये प्रयोजन, आज़ादी का ये अमृत मोहत्सव भारत के जन-जन का, भारत के हर मन का पर्व बने, मुदलियार ने कहा छात्र जीवन से ही हमे देश की एकता और अखंडता के लिए कार्य करना होगा, जो छात्र शुरू से ही लगन के साथ पढ़ाई करता है वह पूरा जीवन राष्ट्र को समर्पित कर पाता है, विद्‌यार्थी जीवन संपूर्ण जीवन का स्वर्णिम काल है। इसका पूरा आनंद उठाना चाहिए। इस जीवन में अनेक प्रकार के प्रलोभन आते हैं जिनसे सावधानी बरतने की आवश्यकता है।
इस अवसर पर शाला विकास समिती के अध्यक्ष शा.उ.वि. माहुद मचांदुर व राजनांदगांव जिला युवा कांग्रेस के सं. महामंत्री सौरभ मिलिंद व शा. उ. माद्यमिक विद्यालय माहुद मचांदुर के प्रचार्य आर.डी कोसरिया ने मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ युवा आयोग अध्यक्ष जितेंद्र उदय मुदलियार सहित सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया। आजादी के अमृत महोत्सव मे प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि श्री मुदलियार द्वारा शिल्ड, मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम मे स्कूल के बच्चों व ग्रामवासियों में बहुत उत्साह नजर आया और ग्रामीणों ने आजादी के अमृत महोत्सव के कार्यक्रम में स्काउट गाइड की छात्रा वर्षा साहू, ईशा कौशिक, प्रिती चंद्रवंशी,शालिनी विश्वकर्मा और मंच का संचालन कु.अदिती शेण्डे व साकेत दास ने किया। इस कार्यक्रम मे स्कूल से अवनेश राजपूत, व्ही. के यदु, एल.एन.साहू, योग शिक्षक ए.के.साहू, अखिलेश बारसागढ़े, डा. प्रणिता बंसोड़, निशा वर्मा सहित समस्त शाला स्टाफ व चिखलाकसा स्कूल के शिक्षक उपस्थित हुए तथा गजेन्द्र सिंह राजपूत राजनांदगांव पूर्व पार्षद अमित कुशवाहा, अभिषेक यादव ऋषभ जैन आशीष बाजपाई जिला कांग्रेस कमेटी प्रवक्ता अब्दुल खालिक, अंबागढ़ चौकी पार्षद मनिष बंसोड़, मुकेश सिन्हा, अविनाश कोमरे। सामाज सेवी मोंटी खंडेलवाल, बिट्टू खान, महेंद्र कुंभकार, माहुद सरपंच कांतिबाई उइके, भूषण बांबेसर, अरविंद बांबेश्वर, वैभव परिहार, संदीप रंगारी, हिमांशु मेश्राम सहित बिहरीकला के युवा साथी, माहुद मचांदुर के युवा साथी सहित सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राओं सहित ग्रामीणों की उपस्थिति रही।

error: Content is protected !!