कैदियों की मौत के बीच तिहाड़ में ‘फर्जी’ भर्तियों का रैकेट, बायोमेट्रिक सैम्पल से खुला राज

दिल्ली की तिहाड़ जेल एक बार फिर से गलत वजह से सुर्खियों में है. जेल में फर्जी कैंडिडेट्स की भर्तियां होने के संकेत नजर आ रहे हैं. दिल्ली सब ऑर्डिनेट्स सर्विस सिलेक्शन बोर्ड ने दिल्ली की तिहाड़ जेल में बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन ड्राइव चलाया. ये ड्राइव नवंबर के आखिरी हफ्ते में चलाया गया था. इसमें काफी गड़बड़ियां निकली हैं

राजधानी दिल्ली की VIP जेल तिहाड़ जेल एक बार फिर से गलत वजह से सुर्खियों में है. जेल में फर्जी कैंडिडेट्स की भर्तियां होने के संकेत नजर आ रहे हैं. ये सब खुलासे उस समय हुए हैं जब तिहाड़ जेल में पिछले कुछ दिनों में कैदियों की मौत की खबरें आई हैं. दरअसल तिहाड़ जेल के नए स्टाफ के बीच एक बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन ड्राइव चलाया गया है. इसके निष्कर्ष चौकानें वाले हैं.

जेल के कई स्टाफ के फिंगर प्रिंट इन कर्मचारियों की नियुक्ति करने वाली संस्था दिल्ली सब ऑर्डिनेट्स सर्विस सिलेक्शन बोर्ड (DSSSB) के पास मौजूद डाटा से मैच नहीं कर रही है. इससे ये आशंका पैदा हो गई है कि जेल में काम कर रहे स्टाफ और उनके नाम पर परीक्षा देने वाले लोग कहीं अलग अलग तो नहीं थे.

एग्जाम किसी और का भर्ती किसी और की?

दिल्ली सब ऑर्डिनेट्स सर्विस सिलेक्शन बोर्ड ने दिल्ली की तिहाड़ जेल में बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन ड्राइव चलाया. ये ड्राइव नवंबर के आखिरी हफ्ते में चलाया गया था.  2019 से अब तक DSSSB के एग्जाम के जरिए तिहाड़ जेल में वार्डर और असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट रैंक के पद की जितनी नई भर्तियां हुई, उन सभी के बायोमेट्रिक सैम्पल को जेल में मौजूद कर्मचारियों के सैंपल से मिलाया गया. बता दें कि नियुक्ति की प्रक्रिया के दौरान DSSSB सभी परीक्षार्थियों के डाटा को लेता है और सुरक्षित रखता है.

हैरानी की बात यह है कि 47 कर्मचारी ऐसे निकले हैं जिनके डाटा DSSSB के पास मौजूद बायोमेट्रिक डाटा से मैच नहीं कर रहा है. इससे आशंका हो रही है कि क्या तिहाड़ में ड्यूटी कर रहे लोग और इन भर्तियों के लिए परीक्षा देने वाले लोग कहीं अलग अलग तो नहीं थे.

नोटिस जारी, सैलरी रोकी गई

फिलहाल एक्शन के तौर पर इन सभी 47 नए जेल के कर्मचारियों की सैलरी रोक दी गई है और इन्हें जवाब देने के लिए नोटिस जारी किया गया है. DSSSB की फाइनल रिपोर्ट आने के बाद आगे का एक्शन लिया जाएगा. गौरतलब है कि भर्तियों के दौरान कई बार होने वाली धांधली की जांच के लिए इस तरह की जांच की गई है.

error: Content is protected !!