प्रणव झा निर्देशित फिल्म बेनाम बादशाह ने जीते अलग-अलग वर्ग में 16 अवार्ड

डार्लिंग प्यार झुकता नहीं फिल्म की कमाई ३ करोड़

राजनांदगांव (पहुना)। आज देापहर प्रेस क्लब भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता में कई सफल छालीवुड फिल्मों के निर्मात-निर्देशक प्रणव झा ने बताया कि उनकी फिल्म बेनाम बादशाह ने स्मार्ट सिने अवार्ड आयोजन कार्यक्रम में अलग-अलग कैटेगिरी में 16 अवार्ड प्राप्त किये हैं। ये अवार्ड बेस्ट फिल्म, बेस्ट निर्देशक, बेस्ट कहानीकार, बेस्ट डायलॉग, बेस्ट हीरो, बेस्ट हीरोइन, बेस्ट कॉमेडियन, बेस्ट संगीत, बेस्ट गीतकार, बेस्ट बीजीएम, बेस्ट आडियोग्राफी, बेस्ट सिंगर-मेल, बेस्ट सिंगर-फीमेल, बेस्ट एडीटर, बेस्ट कैरेक्टर और बेस्ट कैमरा मेन वर्ग में जीते गये हैं। स्पर्धा में 3 फिल्में शामिल की गईं थीं। बेनाम बादशाह प्रणव झा की तीसरी फिल्म थी। उनकी पहली फिल्म वर्ष 2013 में बी.ए. फर्स्ट ईयर ने धूम मचा दी थी। फिर बी.ए. सेकंड ईयर भी हिट रही। अभी टॉकीजों में डार्लिंग प्यार झुकता नहीं करीब 3 करोड़ की कमाई कर चुकी है। प्रणव झा ने बताया कि आगे बी.ए. फायनल भी बनायेंगे। छत्तीसगढ़ शासन फिल्में बनाने में 33 फीसदी तक लागत राशि देगी और टाकीज़ स्थापित करने में भी इतना ही सहयोग करेगी। उन्होंने प्रश्न के उत्तर में छत्तीसगढ़ी चैनल व छत्तीसगढ़ी सीरियल शुरू करने को भी छत्तीसगढ़ी कला-संस्कृति को बढ़ावा देने के लिये ज़रुरी बताया। इस अवसर पर उनके साथ प्रबंध निर्देशक मनीष झा व फिल्म के सह निर्माता रोशन बीरवानी भी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!