निर्वाचन कार्य में लापरवाही पर हुई कार्रवाई, 2 हेड मास्टर सहित 6 अधिकारी निलंबित

जशपुर. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दौरान निर्वाचन कार्य में भारी लापरवाही पर बड़ी कार्रवाई हुई है. दो सहायक ग्रेड-3, दो हेडमास्टर और दो सहायक शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है. निलंबन का आदेश कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने जारी किया है.

बता दें कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दौरान लापरवाही पाई गई थी. इस लापरवाही पर कलेक्टर ने कार्रवाई की है. सहायक ग्रेड-3 रामचरण लकड़ा और शंकर राम चौहान को निलंबित किया गया है. वहीं हेड मास्टरों में सेले खाखा और अमल सिंह को निलंबित किया गया है.

इनके अलावा सहायक शिक्षक रामलखन बैगा और बसंत सुरेन को भी निलंबित किया गया है. निलंबन का आदेश जारी कर दिया गया है.

error: Content is protected !!