1 जनवरी से बच्चों के वैक्सीनेशन का रजिस्ट्रेशन होगा शुरू, ये रहा बुकिंग का तरीका

 केंद्र सरकार ने ये फैसला उस समय लिया गया है जब देश में ओमिक्रॉन के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, जब तमाम एक्सपर्ट बच्चों के टीकाकरण पर जोर दे रहे हैं. ऐसे में अपने बच्चों को कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए आपको क्या करना है यहां जानिए.

नई दिल्ली: कोरोना वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) की बढ़ती दहशत के बीच हाल ही में DCGI ने Covaxin की बच्चों को दी जाने वाली वैक्सीन को मंजूरी दे दी है. 12 से 18 साल के बच्चे को ये वैक्सीन आपातकाल स्थिति में दी जा सकेगी. DGCI ने भले ही 12 साल से अधिक उम्र के बच्चों को वैक्सीन की मंजूरी दे दी हो, लेकिन केंद्र सरकार ने अभी 15 साल से ऊपर के बच्चों को ही वैक्सीन डोज देने का फैसला किया है. 1 जनवरी से CoWin पोर्टल में बच्चों के वैक्सीनेशन का रजिस्ट्रेशन शुरू होगा. इस सिलसिले में अपने बच्चों को कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए आपको कौन सा प्रॉसेस फॉलो करना होगा. आइए बताते हैं.

बच्चों की वैक्सीन को मंजूरी

ये फैसला उस समय लिया गया है जब देश में ओमिक्रॉन के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, जब तमाम एक्सपर्ट बच्चों के टीकाकरण पर जोर दे रहे हैं. दुनिया के बाकी देशों में बच्चों के टीकाकरण का काम काफी पहले ही शुरू किया जा चुका है. क्या अमेरिका (US) क्या ब्रिटेन (UK) यानी कई देशों ने काफी पहले ही इस एज ग्रुप को भी वैक्सीन दे दी थी.

भारत सरकार की तैयारी

– 1 जनवरी से CoWin पोर्टल में बच्चों के वैक्सीनेशन का रजिस्ट्रेशन शुरू होगा.
– इस दौरान दसवीं ID के तौर पर छात्र पहचान पत्र (स्टूडेंट आइडेंडिटी कार्ड) को जोड़ा जाएगा.
– 3 जनवरी से बच्चों के वैक्सीनेशन की अधिकारिक शुरुआत.
– फिलहाल भारतीय बच्चों को Covaxin ही लगायी जाएगी.
– इसके लिए 28 दिन का अंतराल तय किया गया है.

Precautionary Dose पर यूं बढ़ेगा देश

– सभी फ्रंटलाइन वर्कर्स, और Covid वारियर्स को CoWin पर रजिस्ट्रेशन करना होगा.
– Precautionary Dose लेने वालों को पुरानी वैक्सीन ही लगेगी.
– ये डोज भी मुफ्त होगी.

बुजुर्गों के लिए बूस्टर डोज का इंतजाम

– नए साल में शुरू होगा रजिस्ट्रेशन
– पिछली बार की तरह होगी प्रक्रिया
– तीसरी डोज के लिए होना चाहिए 9 महीने का अंतर जरूरी होगा.

मतलब अगर आप 60 साल के हैं और अपनी दोनों डोज ले चुके हैं तो दूसरी डोज और तीसरी यानी बूस्टर डोज के लिए जिस दिन आप रजिस्टर कर रहे हैं उसके बीच का अंतर 9 महीने (39 सप्ताह) से अधिक है तो ही आप इसके योग्य होंगे.
– रजिस्ट्रेशन के साथ ही Comordibities सर्टिफिकेट देना होगा. इससे जुड़ा ऑप्शन भी CoWin पोर्टल पर होगा.

दुनिया में बच्चों की वैक्सीन

दुनिया में बच्चों की वैक्सीन की बात करें तो फाइजर बायोटैक 5 साल से ऊपर बच्चों के लिए वैक्सीन बना रही है. ये वैक्सीन अमेरिका और यूरोप में लगनी शुरू हो चुकी है.
मॉडर्ना की वैक्सीन 12 साल से ऊपर के लिए है. दावा है कि इसका असर बच्चों पर हो रहा है.
12-17 साल के आयुवर्ग के लिए स्पूतनिक वी का ट्रायल जारी है.
जॉनसन एंड जॉनसन भी 12 से 17 साल की उम्र के लिए वैक्सीन बना रहा है जिसका ट्रायल जारी है.

error: Content is protected !!