नई दिल्ली. चुनाव आयोग ने मिजोरम चुनाव की काउंटिंग-रिजल्ट की तारीख में बदलाव किया गया है. अब राज्य के चुनाव के नतीजे 4 दिसंबर को आएंगे. पहले मिजोरम के नतीजे चार अन्य राज्य मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के साथ आने थे. मिजोरम से इस संबंध में कई लोगों के अनुरोध मिलने के बाद चुनाव आयोग ने ये फैसला लिया है.
दरअसल, मतदान से पहले ही मिजोरम में काउंटिंग की डेट बदलने की मांग की जा रही थी. इसे लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां सहमत थीं. उनका कहना था कि रविवार को ईसाइयों का पवित्र दिन होता है. इसलिए ईसाई समुदाय बहुल राज्य मिजोरम में मतगणना की तारीख बदली जानी चाहिए. इस मांग पर बीजेपी, कांग्रेस और सत्ताधारी एमएनएफ सहित सभी राजनीतिक दल राजी थे.