कांग्रेस कार्यालय में पसरा सन्नाटाः रुझानों में बीजेपी के बढ़त के बाद कांग्रेस कार्यकर्ता हुए रवाना

भोपाल। मध्यप्रदेश सहित देश के तीन राज्यों में बीजेपी को बढ़त मिलने के बाद प्रदेश मुख्यालय स्थित कांग्रेस कार्यालय में सन्नाटा सपर गया है। कांग्रेस नेता मतगणना शुरू होते ही सुबह से कांग्रेस कार्यालय पहुंचे थे। डाक मतपत्रों की गिनती और पहले दूसरे राउंड के रुझान में बीजेपी को बढ़त मिलते ही कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता धीरे धीरे कार्यालय से निकलने लगे।

इसी कड़ी में मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित कांग्रेस कार्यालय में सन्नाटा पसर गया है। मतगणना शुरू होते ही रुझानों में बीजेपी के बढ़त के बाद कांग्रेस कार्यकर्ता धीरे-धीरे रवाना हो गए। प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के तीसरे फ्लोर पर सिर्फ दिग्गज लोग मौजूद है। बाकी पूरे कार्यालय में सन्नाटा पसरा हुआ है। बता दें कि वोटों की गिनती के पहले तक कांग्रेस को बहुमत मिलने की उम्मीद थी। मतदान के बाद से ही पीसीसी चीफ कमलनाथ प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने का दावा कर रहे थे। उनके बेटे नकुल नाथ ने तो बकायदा लोगों को शपथग्रहण के लिए निमंत्रण भी दे रहे थे। उन्होंने 7 दिसंबर को कमलनाथ के सीएम पद की शपथ लेने का खुला निमंत्रण दिया था। इसी तरह मतगणना के एक दिन पहले ही कांग्रेस दफ्तर के बाहर कांग्रेस की सरकार और कमलनाथ को सीएम बनने की बधाई वाले पोस्टर भी लगाया गया था।

 

error: Content is protected !!