केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा कि 2 नई वैक्सीन और 1 दवा को मंजूरी मिलने से कोरोना के खिलाफ लड़ाई में मजबूती मिलेगी. पीएम मोदी ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई को आगे रहकर लीड किया है.
नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते मामलों और Omicron के संकट के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry Of Health) ने कोरोना की 1 दवा और दो नई वैक्सीन को मंजूरी दे दी है. भारत में CORBEVAX और COVOVAX वैक्सीन (Vaccine) को मंजूरी मिल गई है. इसके अलावा कोरोना की दवा Molnupiravir को भी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंजूरी दे दी है.
स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने दी बधाई
इस मौके पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया (Mansukh Mandaviya) ने ट्वीट किया कि भारत को बधाई! कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में मजबूती के लिए CDSCO, स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक ही दिन में वैक्सीन- CORBEVAX, COVOVAX और एंटी वायरल ड्रग Molnupiravir के इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है.
भारत में विकसित होने वाली तीसरी वैक्सीन को मिली मंजूरी
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने अगले ट्वीट में लिखा कि CORBEVAX वैक्सीन कोविड-19 के खिलाफ भारत की पहली स्वदेशी रूप से विकसित RBD प्रोटीन सब-यूनिट वैक्सीन है, जिसे हैदराबाद स्थित फर्म बायोलॉजिकल-ई द्वारा बनाया गया है. ये एक हैट्रिक है! अब भारत में तीसरी वैक्सीन विकसित की जा चुकी है.
भारत में होगा कोरोना की दवा का निर्माण
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने ट्वीट किया कि Molnupiravir, एक एंटीवायरल ड्रग अब देश में 13 कंपनियों द्वारा कोविड-19 के वयस्क मरीजों के इलाज और जिनमें बीमारी के बढ़ने का उच्च जोखिम है, के लिए आपातकालीन स्थिति में प्रतिबंधित रूप से इस्तेमाल के लिए निर्मित की जाएगी.
उन्होंने ट्वीट किया कि पीएम नरेंद्र मोदी ने कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई को खुद आगे रहकर लीड किया है. ये सभी अप्रूवल वैश्विक महामारी के खिलाफ ग्लोबल फाइट को मजबूती देंगे. हमारी फार्मा इंडस्ट्रीज पूरे विश्व की संपत्ति हैं. सर्वे भवन्तु सुखिनः, सर्वे सन्तु निरामयाः.