पूर्व भारतीय क्रिकेटर दिनेश मोंगिया की सियासत में एंट्री, BJP में हुए शामिल

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी दिनेश मोंगिया आज (मंगलवार को) भारतीय जनता पार्टी में शामिल होंगे. दिनेश मोंगिया क्रिकेट के बाद राजनीति की पिच पर अब से बीजेपी के लिए बैटिंग करेंगे.

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी दिनेश मोंगिया आज (मंगलवार को) भारतीय जनता पार्टी में शामिल होंगे. दिनेश मोंगिया क्रिकेट के बाद राजनीति की पिच पर अब से बीजेपी के लिए बैटिंग करेंगे.

बता दें कि दिनेश मोंगिया (Dinesh Mongia) ने 17 सितंबर 2019 को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था. दिनेश मोंगिया टीम इंडिया में एक ऑलराउंडर की भूमिका में चुने गए थे. दिनेश मोंगिया एक लेफ्ट हैंड बैट्समैन और स्पिन गेंदबाज थे.

जान लें कि दिनेश मोंगिया 2003 में भारतीय क्रिकेट टीम के वर्ल्ड कप स्क्वॉड का हिस्सा थे. करीब 5 साल तक दिनेश मोंगिया ने इंटरनेशनल क्रिकेट खेला. दिनेश मोंगिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू किया था. साल 2001 में दिनेश मोंगिया ने पहली बार इंटरनेशनल मैच खेला था.

error: Content is protected !!