रायपुर। छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री पद को लेकर नवनिर्वाचित विधायक रेणुका सिंह ने कहा कि पार्टी हाईकमान महिला मुख्यमंत्री पर विचार कर रहा है. इसके साथ ही भाजपा सरकार की प्राथमिकता गिनाते हुए कहा कि हम महिला को केंद्र बिंदु मानकर काम करेंगे. हमारी सरकार में महिलाओं के लिए बहुत अच्छे काम किए जाएंगे.
रेणुका सिंह ने कहा कि महिला सांसद हूं. सांसद होने के नाते प्रधानमंत्री की कैबिनेट में काम कर रही हूं. विधायक के रूप में जनता से आशीर्वाद मिला, मेरी पहली प्राथमिकता है कि मेरे क्षेत्र का विकास हो. आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर प्रधानमंत्री में विजन 2047 में देश को सबसे सशक्त राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया है. छत्तीसगढ़ इस संकल्प से वंचित न हो जाये, उसे पूरा करने का अधिकार जनता ने दिया है. बस उसे पूरा करने में लग जाएंगे.
मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर रेणुका सिंह ने कहा कि मुझे इसके बारे में कुछ नहीं मालूम है. हमारी सरकार बन गई है, अब उद्देश्य को पूरा करेंगे. जनता को हर सेक्टर में ऊपर लाने का काम किया जाएगा.