नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (BJP) की संसदीय दल की बैठक आज हुई. जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सम्मानित किया गया. यह बैठक संसद भवन परिसर में हुई. इस दौरान उन्हें माला पहनाकर सम्मानित किया गया है. इस दौरान BJP के सांसद नारे लगाते रहे. उनका सम्मान 3 राज्यों में चुनाव के नतीजों आने के बाद किया गया है. संसदीय बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि तीनों राज्यों में जो बड़ी सफलता मिली है, यह सभी कार्यकर्ताओं की जीत है, इसके अकेले मोदी की जीत ना मानें. वहीं विश्वकर्म योजना पर जोर देते हुए पीएम मोदी ने कहा की सभी सांसद इसे जन-जन तक पहुंचाने के लिए कम करें. साथ ही कहा कि जो केंद्रीय योजनाएं हैं उसे लेकर आम जनों तक सभी सांसद जाएं, संकल्प यात्रा सफल हो इसके लिए सभी सांसद अपने-अपने क्षेत्र में कार्यकर्ताओं के साथ संपर्क करें और खुद भी मैदान में उतरें.
इससे पहले सोमवार को संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद भवन पहुंचे तो सदन में मोदी-मोदी और भारत माता की जय के नारे लगाकर उनका स्वागत किया गया. बीजेपी के सांसदों ने करीब तीन मिनट तक ताली बजाकर पीएम मोदी का अभिवादन किया. बताया जा रहा है कि इस बैठक में मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्रियों के नाम पर चर्चा हो सकती है. बता दें कि आज शीतकालीन सत्र के चौथे दिन बीजेपी की संसदीय दल की बैठक हुई.
जब पीएम मोदी संसदीय दल की बैठक में पहुंचे तो इस दौरान केंद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से लेकर तमाम सांसदों ने उनका भव्य स्वागत किया. इस दौरान ‘मोदी गारंटी’ के नारे लगे. भाजपा संसदीय दल की बैठक में पार्टी के सभी लोकसभा सदस्य और राज्यसभा सदस्य शामिल होते हैं. अमूमन यह बैठक सत्र के दौरान प्रत्येक मंगलवार को होती है लेकिन इस सप्ताह मंगलवार को यह बैठक नहीं हो सकी थी.
बैठकों में मोदी सहित भाजपा के अन्य वरिष्ठ नेता संसदीय एजेंडे और पार्टी के संगठनात्मक एवं राजनीतिक अभियानों से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर अपनी बात रखते हैं. बैठक में प्रधानमंत्री के पहुंचते ही भाजपा सांसदों ने खड़े होकर तालियां बजाईं और ‘स्वागत है भाई स्वागत है, मोदी जी का स्वागत है’ के नारे लगा. भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने तालियों की गड़गड़ाहट के बीच प्रधानमंत्री को माला पहनाकर उनका स्वागत किया.