सेंचुरियन टेस्ट के तीसरे दिन भारतीय टीम पहली पारी में 327 रनों के स्कोर पर सिमट गई है। पहले दिन 272/3 के स्कोर के बाद टीम इंडिया से बड़े स्कोर की उम्मीद जताई जा रही थी, लेकिन तीसरे दिन टीम ने 7 विकेट 55 रनों में गंवा दिए। जवाब में सा. अफ्रीका का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 3 रन है। कीगन पीटरसन और एडेन मार्करम क्रीज पर है।
55 रन पर गंवाए 7 विकेट
तीसरे दिन टीम का पहला विकेट केएल राहुल के रूप में गिरा। उनकी पारी पर ब्रेक कगिसो रबाडा ने लगाया। राहुल 123 रनों की शानदार पारी खेलकर पवेलियन लौटे। अजिंक्य रहाणे से शतक की उम्मीद जताई जा रही थी, लेकिन वह भी 48 रन बनाकर एनगिडी की गेंद पर आउट हो गए। इन दो विकेटों के बाद टीम अभी संभल भी नहीं पाई थी कि आर अश्विन 4 रन और ऋषभ पंत 8 रन बनाकर आउट हुए। पंत के विकेट के साथ ही लुंगी एनगिडी ने पारी में अपना 5वां विकेट पूरा किया।
शार्दूल ठाकुर भी 4 रन बनाकर रबाडा की गेंद पर आउट हुए। वहीं, मोहम्मद शमी 8 रन का विकेट एनगिडी के खाते में आया। टीम का आखिरी विकेट जसप्रीत बुमराह 14 के रूप में गिरा। सिराज 4 रन बनाकर नाबाद रहे।
- केएल राहुल 123 रन सेंचुरियन में किसी भी भारतीय खिलाड़ी का ये दूसरा सबसे बढ़िया स्कोर है। पहला- विराट कोहली (153 रन)
- राहुल 123 रन… किसी भी भारतीय ओपनर का अफ्रीकी सरजमीं पर ये सबसे बड़ा स्कोर है।
- अजिंक्य रहाणे 48 रन पर आउट हुए। रहाणे ने पिछली 23 पारियों से टेस्ट शतक नहीं लगाया है।
- लुंगी एनगिडी ने तीसरी और भारत के खिलाफ दूसरी बार एक पारी में 5 या उससे ज्यादा विकेट चटकाए।
दूसरा दिन रहा था बारिश का नाम
सेंचुरियन टेस्ट के दूसरे दिन का खेल भी बारिश और खराब रोशनी से प्रभावित रहा था। सेंचुरियन में सोमवार को पूरे दिन बारिश होती रही, जिसके चलते एक भी ओवर का खेल नहीं हो सका और अंपायर्स ने दिन के खेल को रद्द कर दिया। दूसरे दिन की कमी को पूरा करने के लिए तीसरे दिन कुल 98 ओवर का खेल होगा।
ऐसे गिरे थे पहले 3 विकेट
टीम इंडिया के पहले 3 विकेट लुंगी एनगिडी के खाते में आए। 40वें ओवर की पहली गेंद पर उन्होंने मयंक अग्रवाल 60 रन को LBW आउट किया और अगली ही गेंद पर चेतेश्वर पुजारा को पवेलियन का रास्ता दिखाया। पुजारा बिना खाता खोले पहली ही गेंद पर आउट हुए। एनगिडी ने तीसरा विकेट कैप्टन विराट कोहली 35 रन के रूप में हासिल किया।
दोनों टीमें-
IND: केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, विराट कोहली (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
SA: डीन एल्गर (कप्तान), एडेन मार्करम, कीगन पीटरसन, रस्सी वैन डेर डूसन, तेम्बा बावुमा, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), वियान मुल्डर, मार्को जेन्सन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी।