दिग्विजय कॉलेज में विश्व दिव्यांग दिवस का आयोजन किया गया

राजनांदगांव। शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय में विश्व दिव्यांग दिवस का आयोजन किया गया । महाविद्यालय में अध्यनरत दिव्यांग विद्यार्थियों ने सरस्वती वंदना, देशभक्ति गीत, पंथी गीत, भजन, सेवा गीत, विवाह विदाई गीत को स्वयं वाद्य यंत्र बजाते हुए प्रस्तुत किया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ के एल टांडेकर ने दिव्यांग कलाकारों की प्रस्तुतियों को न केवल सराहा बल्कि उन्हें पुरस्कृत भी किया एवं उनके संगीत अभ्यास के लिए महाविद्यालय में ही कक्ष भी उपलब्ध कराया।

कार्यक्रम में डॉ नीलू श्रीवास्तव ,शरद तिवारी एवं योग विभाग के विद्यार्थियों ने भी अपनी प्रस्तुतियां दी । कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम संयोजक डॉ अनीता शंकर, विनोद कुमार टिंबुरकर एवं जगन्नाथ तिवारी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में रजिस्ट्रार  दीपक परगनिहा,प्राध्यापक गण डॉ अंजना ठाकुर, डॉ बी एन जागृत, डॉ आराधना गोस्वामी, संजय सप्तर्षि , प्रो ललिता साहू , प्रो वंदना मिश्रा एवं बडी संख्या में अतिथि विद्वान उपस्थित रहे । कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य एवं प्राध्यापकों द्वारा दिव्यांग विद्यार्थियों को नकद पुरस्कार भी दिया गया। राष्ट्रगान के गायन के पश्चात कार्यक्रम का समापन किया गया ।

error: Content is protected !!