स्पोर्ट्स डेस्क. दक्षिण अफ्रीका महिला टीम की तेज गेंदबाज शबनीम इस्माइल (Shabnim Ismail) पर मुंबई इंडियन्स (MI) ने एक करोड़ 20 लाख रुपए में वुमन्स प्रीमियर लीग (WPL 2024) की आगामी सत्र के लिए टीम के साथ जोड़ा. डब्ल्यूपीएल की नीलामी मुंबई में हो रही है. इस्माइल का बेस प्राइस 40 लाख रुपए था. दाएं हाथ की इस तेज गेंदबाज ने हाल ही में महिला बिग बैश लीग (WBBL 2023) में खेलती हुई दिखाई दी थी. इस्माइल टी20 क्रिकेट की विशेषज्ञ मानी जाती हैं और वह अपनी राष्ट्रीय टीम दक्षिण अफ्रीका (South Africa women’s cricket team) के लिए क्रिकेट के छोटे प्रारूप में सर्वाधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज हैं.
बता दें कि, डब्ल्यूपीएल के उद्घाटन सत्र में इस्माइल को यूपी वॉरियर्स (UPW) ने एक करोड़ रुपए में खरीदा था. उस नीलामी में भी 35 वर्षीय यह प्रोटियाज खिलाड़ी 40 लाख रुपए के बेस प्राइस के साथ उतरी थी. हालांकि, एलिसा हीली की कप्तानी वाली यूपी के लिए डब्ल्यूपीएल 2023 में उन्हें सिर्फ तीन मैचों में ही खेलने का मौका मिला था. इन तीन मैचों में उन्होंने 30.66 की औसत और 8.76 की इकॉनमी रेट के साथ कुल तीन विकेट लिए थे. इसके बाद उन्हें यूपी ने नीलामी से पहले रिलीज कर दिया था.
गौरतलब है कि इस्माइल का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर बेहद शानदार रहा है. वह टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में चौथी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली महिला गेंदबाज हैं. उन्होंने अब तक 113 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 18.62 की औसत और 5.77 की इकॉनमी रेट के साथ 123 विकेट लिए हैं. इस बीच वह दो बार पांच विकेट हॉल भी ले चुकी हैं. इस प्रारूप में इस्माइल से अधिक विकेट ऑस्ट्रेलिया की मेगन शूट (130), पाकिस्तान की निदा डार (130) और वेस्टइंडीज की अनिशा मोहम्मद (125) ने लिए हैं.