जया प्रदा को गिरफ्तार करने का आदेश, पूर्व सांसद के खिलाफ 5वीं बार गैरजमानती वारंट जारी

रामपुर. आचार संहिता उलंघन के मामले में बार-बार बुलाने पर भी कोर्ट में पेश न होने पर पूर्व सांसद और फिल्म अभिनेत्री जयाप्रदा के खिलाफ पांचवीं बार गैरजमानती वारंट जारी किया है. रामपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट सख्त हो गई है. अदालत ने पुलिस अधीक्षक को आदेश दिया है कि जयाप्रदा को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करें.

बता दें कि इससे पहले भी जयाप्रदा के खिलाफ कोर्ट ने चार बार गैर जमानती वारंट जारी कर चुकी है. यह पांचवीं बार है जब कोर्ट ने जयप्रदा के खिलाफ NBW जारी किया है. कोर्ट ने जयप्रदा के जमानतियों को भी नोटिस जारी किया है. अधिवक्ता संदीप सक्सेना ने बताया कि जयाप्रदा के खिलाफ दो केस चल रहे हैं. एक थाना कैमरी और दूसरा थाना स्वार में. लोकसभा चुनाव 2019 से सम्बंधित अचार सहिंता के मुकदमे है.

इन दोनों मुकदमों में अदालत में कार्यवाही चल रही है. थाना स्वार के मुकदमे में बयान के लिए जयप्रदा को अदालत आना था, लेकिन पिछले कई तारीखों से उनके खिलाफ एनबीडब्ल्यू चल रहे हैं. मेरे हिसाब से यह पांचवां एनबीडब्ल्यू है और वह अदालत में प्रस्तुत नहीं हो रही है. इसी तरह से थाना कैमरी का भी मुकदमा है वो भी अचार संहिता का मामला है.

error: Content is protected !!