रायपुर। नक्सलियों ने 22 दिसंबर को भारत बंद का आह्वान किया है। यह जानकारी भाकपा (माओ) की दक्षिण सब ज़ोनल ब्यूरो प्रवक्ता समता ने प्रेस नोट में दी है । उन्होंने बताया कि 16-22 तक दमन विरोधी सप्ताह के अंतिम दिन बंद होगा। यह बंद झारखण्ड में 22 महीनों से क्रांतिकारी आंदोलन पर केंद्र की बर्बरता के विरोध में होगा।
Set featured image
नक्सलियों के दक्षिण सब जोनल के प्रवक्ता समता ने मंगलवार को प्रेस विग्यप्ति जारी कर बिहार-झारखण्ड क्रांतिकारी आंदोलन पर पिछले 22 महीनों से सिल-सिलेवार ढंग से हो रहे दमन के विरोध में नक्सलियों की केंद्रीय कमेटी ने 16 से 22 दिसम्बर तक दमन विरोधी प्रतिरोध सप्ताह और 22 दिसम्बर को भारत बंद का एलान किया है. नक्सली प्रेस वक्तव्य में कहा गया है कि भाजपा सरकार खुलेआम संविधान को उल्लंघन कर रहे हैं, इसलिए इसको उखाड़ फेंककर मजदूर, किसान, मध्यम वर्ग, राष्ट्रीय पूंजीपति वर्गों की गठबंधन सरकार बनाना चाहिए. इस गठबंधन सरकार क्रांतिकारी सशस्त्र आंदोलन से ही बनेगी।