CBSE बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं की डेटशीट जारी…

नई दिल्ली। सीबीएसई बोर्ड से सेकेंड्री और सीनियर सेकेंड्री के स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) वर्ष 2023-24 के दौरान 10वीं और 12वीं में रजिस्टर्ड रेगुलर और प्राइवेट स्टूडेंट्स के लिए आयोजित की जाने वाली वार्षिक परीक्षाओं का कार्यक्रम (CBSE Board Date Sheet 2024) जारी कर दी है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक सीबीएसई बोर्ड द्वारा सेकेंड्री और सीनियर सेकेंड्री की वार्षिक परीक्षाओं का आयोजन 15 फरवरी 2024 से किया जाएगा। साथ ही, परीक्षाएं 2 अप्रैल तक चलेंगी।

सीबीएसई बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की वार्षिक परीक्षाओं की तिथियों के निर्धारण में विभिन्न प्रवेश परीक्षाओं की तिथियों का ध्यान रखा है। बता दें कि एनटीए द्वारा इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन 2024 के दूसरे सेशन का आयोजन 1 से 15 अप्रैल तक किए जाने की घोषणा की है।

बता दें कि पहले बोर्ड ने डेटशीट जारी किए जाने की तिथि का औपचारिक ऐलान नहीं किया था, लेकिन पूर्व वर्षों के पैटर्न के आधार पर दावा किया जा रहा था कि सीबीएसई 10वीं, 12वीं टाइम-टेबल 2024 को कभी भी जारी कर सकता है। ऐसे में अब जबकि टाइम-टेबल जारी कर दिया गया है, स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।

दरअसल, सीबीएसई बोर्ड द्वारा कक्षा 10 और कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 15 फरवरी 2024 से किए जाने की जानकारी आधिकारिक तौर पर एकेडेमिक कैलेंडर के माध्यम से की गई थी। आमतौर पर सीबीएसई डेटशीट को परीक्षा शुरू होने की तिथि से 50-60 दिन पहले जारी करता है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि सीबीएसई बोर्ड डेटशीट 2024 को अब कभी भी जारी कर सकता है।

ऐसे डाउनलोड करें टाइम टेबल PDF

सीबीएसई बोर्ड द्वारा सेकेंड्री और सीनियर सेकेंड्री स्टूडेंट्स के लिए बोर्ड एग्जाम डेटशीट PDF फॉर्मेट में जारी की जाएगी, जिसे डाउनलोड करने के लिए लिंक को आधिकारिक वेबसाइट, cbse.gov.in पर एक्टिव किया जाएगा। सीबीएसई टाइम टेबल जारी होने के बाद स्टूडेंट्स को इस वेबसाइट पर विजिट करना होगा और फिर होम पेज पर दिए गए ‘लेटेस्ट@सीबीएसई’ सेक्शन में एक्टिव किए जाने वाले लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद दोनों ही कक्षाओं की डेटशीट PDF फॉर्मेट में ओपेन होगी, जिसका प्रिंट लेने के बाद सॉफ्ट कॉपी भी स्टूडेंट्स को सेव कर लेनी चाहिए।

error: Content is protected !!