बलौदाबाजार। जिला मुख्यालय में पुलिस ने जिंदा कारतूस और देसी कट्टे के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. वहीं कट्टा और कारतूस के सप्लाई करने वाला दूसरा युवक फरार हो गया है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है. मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है. राज्य में एक तरफ जहां मुख्यमंत्री की ताजपोशी हो रही थी, वहीं पुलिस अधीक्षक दीपक झा ने सभी पुलिस अधिकारियों को चौकन्ने रहते हुए अपराधियों पर कड़ी नजर रखने निर्देशित किया हुआ था. इस दौरान आज कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक देसी कट्टा के साथ भैंसा पसरा बलौदाबाजार के पास खड़ा है. इस पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो युवक पुलिस को देख भागने लगा, जिसे दौड़ाकर पकड़ा गया।
युवक के पास से देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है. युवक को हिरासत में लेकर पुलिस ने पूछताछ किया तो उसने एक व्यक्ति का नाम बताया, जिसने उसे हथियार दिया था पर वह फरार हो गया है। इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश यादव ने बताया कि, घटना आज की है. बलौदाबाजार के भैंसा पसरा के पास से आरोपी 23 वर्षीय सुरज कुमार नव रंगे को देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है. उसने पूछताछ में एक अन्य आरोपी लेखराम जिसने उसे हथियार दिया था का नाम बताया है. पुलिस के पहुंचने से पहले ही वह फरार हो गया है. पुलिस दूसरे आरोपी की तलाश में जुटी है. वहीं, आरोपियों के विरुद्ध 25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि आरोपी किस घटना को अंजाम देने वाले थे, पूछताछ जारी है।