कवर्धा। जिले के सहसपुर लोहारा विकासखंड अंतर्गत अधिकांश पीडीएस की दुकानों में इन दिनों नागरिक आपूर्ति निगम की ओर से घटिया क्वालिटी का चावल आम उपभोक्ताओं को वितरित किया गया है. इसके चलते अब इन दुकानों से उपभोक्ता घटिया स्तर का चावल लेने से इनकार कर रहे हैं. इतना ही नहीं चावल लेने आए उपभोक्ताओं से विक्रेताओं का आए दिन विवाद हो रहा है. इसके चलते पीडीएस दुकानों के विक्रेता परेशान है
इसक चलते शासकीय राशन दुकानदार और विक्रेता कल्याण संघ ने आज अपने साथ पीडीएस दुकानों में वितरित की गई घटिया स्तर की चावल को साथ में लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे थे. यहां उन्होंने अधिकारियों को इन घटिया स्तर के चावल को दिखाकर सारी बातों से अवगत कराया और जल्द ही अच्छी क्वालिटी का चावल वितरण किए जाने की मांग के संबंध में ज्ञापन सौंपा. विक्रेताओं के निवेदन पर जिला खाद्य अधिकारी ने जांच कर शीघ्र कार्रवाई करने की बात कही है.