Gyanvapi Case. वाराणसी स्थित ज्ञानवापी में हुए एएसआई सर्वे की रिपोर्ट कोर्ट में पेश होने के पश्चात वादिनि को सौंपे जाने की मांग और मुस्लिम पक्ष की याचिका पर गुरुवार को होने वाली सुनवाई टल गई. इस मामले में अगली सुनवाई जिला जज अजय कृष्ण विश्वेश ने 3 जनवरी की तारीख नियत की है.
दरअसल कोर्ट अधिवक्ताओं के कार्य बहिष्कार की वजह से कोर्ट में सुनवाई नहीं सकी. ऐसे में सुनवाई के लिए अगली तारीख नियत किया गया है. जिला जज अजय कृष्ण विश्वेश ने दोनों याचिकाओं पर सुनवाई के लिए अगली तारीख 3 जनवरी को नियत किया है.
वहीं ASI के अधिवक्ता अमित श्रीवास्तव ने बताया कि ASI के तरफ से ज्ञानवापी में जो भी सर्वे का कार्य हुआ, उसकी रिपोर्ट कोर्ट में समिट कर दिया गया है. रिपोर्ट किसको देना है और किसे नहीं यह कोर्ट तय करेगा. ASI को जो कार्य कोर्ट की तरफ से दिया गया, उसकी रिपोर्ट 18 दिसंबर को जमा कर दिया गया है.