स्पोर्ट्स डेस्क. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) से पहले मुंबई इंडियन्स (MI) और उसके प्रशंसकों के लिए बुरी खबर सामने आई है. टीम के नए नवेले कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya Injury) चोट के कारण आईपीएल के शुरुआती चरण में खेलते हुए नहीं दिखेंगे. रिपोर्ट्स के अनुसार, टखने की चोट के कारण ऑलराउंडर हार्दिक को दिक्कत हो रही है और वह अब तक पूरी तरह फिट नहीं हो पाए हैं. इसी वजह से वह भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे (India tour of South Africa) पर नहीं जा पाए. इसके अलावा हार्दिक अफगानिस्तान (IND vs AFG) के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज (T20I Series) में भी नहीं खेल पाएंगे.
बता दें कि, यह खबर ऐसे समय में आई है जब हार्दिक को मुंबई इंडियन्स ने अपना कप्तान बना दिया है. उन्हें गुजरात टाइटन्स (GT) से एमआई ने 15 करोड़ रुपए में ट्रेड किया था. इससे पहले वह जीटी के कप्तान थे और अपनी कप्तानी में टीम को पहले सीजन (IPL 2022) में ही चैम्पियन बनाया और फिर 2023 में उनकी टीम फाइनल भी खेली. हार्दिक पिछले महीने संपन्न हुए विश्व कप (ICC Cricket World Cup 2023) में बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ चोटिल होने के बाद से क्रिकेट से दूर हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार फिलहाल यह नहीं बताया गया है कि हार्दिक आगामी आईपीएल में कितने मैच नहीं खेलेंगे.
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के सूत्र की माने तो हार्दिक की चोट में अभी सुधार नहीं है और वह आईपीएल का आगामी सीजन खेलने की स्थिति में नहीं होंगे. सूत्र ने कहा कि हार्दिक का अफगानिस्तान के खिलाफ अगले महीने होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज में खेलना मुश्किल लग रहा है. हालांकि, उनकी फिटनेस पर अभी कोई अपडेट नहीं है, लेकिन खबर है कि उनके आईपीएल खत्म होने से पहले मैदान पर लौटने की संभावना बहुत ही कम है. गौरतलब है कि उन्हें 19 अक्टूबर को पुणे में बांग्लादेश के खिलाफ विश्व कप मुकाबले में चोट लगी थी. उनकी चोट में अभी अपेक्षित सुधार नहीं हुआ है और अगर चोट ठीक नहीं होती है तो वह पूरे आईपीएल से बाहर हो सकते हैं.