जम्मू कश्मीर के बारामूला गैंटमुल्ला, शीरी में एक सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी मोहम्मद शफी मीर (Mohammad Shafi Mir) की आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है। हमले के वक्त मोहम्मद शफी मस्जिद में अजान दे रहे थे।
रिपोर्ट के मुताबिक जब मोहम्मद शफी मस्जिद में अजान दे रहे थे, तब आतंकियों ने उनकी गोली मारी। उसके बाद वो घायल हुए लेकिन बाद में उनकी मौत हो गई। इस आतंकी हमले के बाद सुरक्षाबलों पूरे इलाके को घेर लिया है। इलाके में नाकाबंदी की गई है।
घटना के बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी और मामले की जांच शुरू कर दी है। जम्मू कश्मीर पुलिस ने इसको लेकर ट्वीट करते हुए लोगों को घटना वाले इलाके से दूर रहने की सलाह दी है। मोहम्मद शफी का अंतिम संस्कार आज ही बारामूला में किया जा रहा है।
#WATCH | Baramulla, J&K: Area cordoned off after terrorists fired upon a retired police officer, Mohd Shafi, at Gantmulla, Sheeri Baramulla, while praying Azan in the mosque and succumbed to injuries.
(Visuals deferred by unspecified time) https://t.co/2RZuD3G404 pic.twitter.com/iFR5DUNRkO
— ANI (@ANI) December 24, 2023
कश्मीर जोन पुलिस ने अपने बयान में कहा, ”आतंकवादियों ने गैंटमुल्ला, शीरी बारामूला में एक सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी मोहम्मद शफी पर मस्जिद में अजान पढ़ते समय गोलीबारी की और वह घायल हो गए। इलाके की घेराबंदी कर दी गई है।”
#WATCH | On a retired police officer shot dead by terrorists in Kashmir, National Conference MP Farooq Abdullah says, "…We were part of India, are part of India and will remain part of India. If we have to end terrorism, we've to find those ways through which it can be ended…… pic.twitter.com/CewNvgopki
— ANI (@ANI) December 24, 2023
बता दें कि पिछले महीने नवंबर में श्रीनगर की ईदगाह मस्जिद के पास आतंकवादियों की गोलीबारी में राज्य पुलिस का एक पुलिस इंस्पेक्टर गंभीर रूप से घायल हो गया था। घटना के बाद उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।