रायपुर। छत्तीसगढ़ में सरकार बदलते ही अब बदलाव वाली पॉलिटिक्स शुरू हो गई है। सियासी गलियारों में चर्चा है कि बीजेपी सरकार बहुत जल्द लाखों राश कार्ड में भूपेश बघेल और अमरजीत भगत का फोटो हटाकर मुखयमंत्री विष्णुदेव साय की फोटो लगाएगी।
ये खबर मिलते ही इस मुद्दे पर बीजेपी और कांग्रेस नेता आमने-सामने आ गए हैं। बीजेपी कह रही है कि ये स्वाभाविक प्रक्रिया है। सरकार बदल गई है तो फोटो भी बदले जाएंगे। तो कांग्रेस इस फैसले से राज्य को आर्थिक नुकसान का हवाला देते हुए बीजेपी पर निशाना साध रही है।
वैसे छत्तीसगढ़ में सरकार बदलने के बाद किसी योजना का नाम या फोटो बदलने की बात कोई नहीं नहीं है। इससे पहले भी भूपेश बघेल की सरकार ने तत्कालीन रमन सरकार के कई योजनाओं के नाम बदले थे। बीजेपी कह रही है कि ये स्वाभाविक प्रक्रिया है।