पहली अमृत भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे पीएम मोदी, आधुनिक सुविधाओं से है लैस

अयोध्या। रामनगरी को देश की पहली अमृत भारत ट्रेन की भी सौगात मिलने जा रही है. 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या से दिल्ली जाने वाली वंदे भारत ट्रेन के साथ दिल्ली से दरभंगा जाने वाली इस ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाएंगे. आधुनिक सुविधाओं से लैस यह ट्रेन 130 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से पटरी पर दौड़ेगी. इस ट्रेन में 8 जनरल बोगी भी होंगी, जिसमें आम यात्री भी सफर कर सकेंगे. यह ट्रेन रामनगरी को माता सीता की जन्मस्थली सीतामढ़ी से भी जोड़ेगी. 8 जनरल बोगी, 12 स्लीपर कोच और दो गार्ड कंपार्टमेंट होंगे.

इसमें भी यात्रियों को झटका महसूस नहीं होगा. मॉडर्न टॉयलेट, मोबाइल चार्जर, स्वचलित दरवाजे, आधुनिक तरीके की खिड़कियां और दरवाजे इसकी खासियत हैं. इससे अयोध्या से लखनऊ की दूरी महज डेढ़ घंटे में तय हो सकेगी. इसके स्टापेज और शेड्यूल आदि लगभग तय हो गया है, लेकिन घोषित नहीं किया गया है. यह एक बार में एक हजार किमी का सफर तय करेगी.

error: Content is protected !!