तीरंदाजी कोच हीरु साहू को उदयाचल ने किया सम्मानित

राजनांदगांव। शहर के प्रतिष्ठित एवं सेवाभावी संस्था , नेत्र चिकित्सालय उदयाचल द्वारा अपने 53 वाँ स्थापना दिवस के अवसर पर उदयाचल अवार्ड वितरण समारोह का आयोजन रखा गया। समारोह में गांव सिंघोला निवासी तीरंदाजी गुरु हीरु साहू को स्वर्गीय के.एल. तिवारी स्मृति, उनके तीरंदाजी के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए प्रदान किया गया। ज्ञात हो कि हीरु साहू ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के बच्चों को निशुल्क तीरंदाजी का प्रशिक्षण देकर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर छत्तीसगढ़ को तीरंदाजी में एक नया पहचान दिया है ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कनक तिवारी पूर्व महाधिवक्ता उच्च न्यायालय बिलासपुर, विशिष्ट अतिथि रवि श्रीवास्तव ,विनोद साव व्यंग्यकार,समारोह अध्यक्ष गिरीश बख़्शी, पूर्व रजिस्ट्रार एवं साहित्यकार उपस्थित थे। उनकी इस उपलब्धि पर गांव के सरपंच मुकेश साहू जनपद ललित डोमार साहू, रोहित चंद्राकर, अंगेश्वर देशमुख, युगल साहू भवरमरा, गौतम निषाद एवं समस्त ग्राम वासियों ने शुभकामनाएं दी है।

error: Content is protected !!