भोपाल। मध्य प्रदेश के गुना बस हादसे (Guna Bus Accident) ने एक बार फिर झकझोर कर रखा दिया है। बुधवार को हुए दर्दनाक घटना में 13 यात्रियों की जिंदा जलने से मौत हो गई। इतनी बुरी तरह जल गए है कि परिजन अपनों के शव को ढूंढ रहे है। DNA के आधार पर ही मृतकों की पहचान की जा सकेगी। वहीं इस हादसे में 17 लोग घायल हुए है। जिनका अस्पताल में इलाज जारी है।
दरअसल, बुधवार को रात करीब 8 बजे गुना जिले में एक यात्री बस डंपर से टकरा गई। टक्कर के बाद बस पलट गई और उसमें आग लग गई। इस हादसे में बुरी तरह झुलसे से 13 लोगों की मौत हो गई। जबकि 17 यात्री गंभीर रूप से घायल हुए है। यह दर्दनाक हादसा गुना-आरोन रोड पर हुआ। घटना के वक्त बस में लगभग 35 यात्री सवार थे। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम ने बस की खिड़कियों को तोड़कर लोगों को बाहर निकालकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
CM ने दिए जांच के आदेश, मुआवजे का किया ऐलान
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने गुना बस दुर्घटना की जांच के आदेश दिए है। उन्होंने कहा कि घटना के सभी बिंदुओं पर जांच कराई जाएगी। उन्होंने परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि इस तरह की दुर्घटनाओं की पुनर्रावृत्ति न हो। सीएम ने जिला प्रशासन को बस दुर्घटना में मृतकों के परिवार को 4-4 लाख रुपए और घायलों को 50-50 हजार रुपए की सहायता देने के निर्देश दिए हैं।