पेंड्री में 1 जनवरी से भागवत कथा

राजनांदगांव। पेंड्री वार्ड क्रमांक 20 में 1 जनवरी से श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन रखा गया है। आयोजनकर्ता आरोग्य समिति, महिला समूह एवं समस्त वार्डवासी के विशेष योगदान से श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का रसपान पं. धर्मेन्द्र कुमार तिवारी ग्राम भोथली (डोंगरगढ़) कराएंगे। आयोजनकर्ता आरोग्य समिति के सदस्य श्रीमती गिरिजा साहू ने बताया कि 1 जनवरी को दोपहर 2 बजे कलश यात्रा निकाली जाएगी। वार्ड भ्रमण कर शीतला मंदिर में ज्योत प्रज्ज्वलित किया जाएगा। तत्पश्चात कथा स्थल गौठान में कलश यात्रा पहुंचेगी जहां पर गौकरण कथा प्रारंभ होगी। इसी तरह 2 जनवरी को भागवत कथा प्रारंभ परीक्षित जन्म, 3 को जड़ भरत कथा, हिरण्य कश्यप, 4 को समुद्र मंथन, हरिश्चन्द्र कथा, 5 को कृष्ण जन्म, दही लूट, 6 को रुखमणी विवाह, 7 को सुदामा चरित्र, 8 को परिक्षित मोक्ष, चढ़ौत्री शोभा यात्रा एवं 9 जनवरी को गीता पाठ, तुलसी वर्ष, हवन कपिला तर्पण, प्रसादी भंडारा का आयोजन होगा। आयोजन समिति द्वारा समस्त धर्मप्रेमियों से आग्रह किया गया है कि उक्त अवसर पर उपस्थित होकर कथा का रसपान करें।

error: Content is protected !!