जांजगीर-चांपा। जिले के बिर्रा थाना क्षेत्र के मुख्य मार्ग पर शक्कर की बोरियों से भरा ट्रक पलट गया। घटना शनिवार सुबह की है। हादसे में ट्रक ड्राइवर घायल हो गया है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल ड्राइवर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
बिर्रा थाना प्रभारी कृष्ण पाल सिंह से मिली जानकारी के अनुसार, बिर्रा मुख्य मार्ग से ट्रक चालक शक्कर लेकर जा रहा था, तभी सुबह करीब 7 से 7.30 बजे के बीच घने कोहरे के चलते वो स्पीड ब्रेकर को नहीं देख पाया। नजदीक आने पर जब उसे स्पीड ब्रेकर दिखाई दिया, तो उसने अचानक ब्रेक लगाया। इससे तेज रफ्तार ट्रक पर से ड्राइवर ने अपना नियंत्रण खो दिया। ट्रक सड़क किनारे जाकर पलट गया। ट्रक में भरी हुई शक्कर की बोरियां सड़क पर बिखर गई। वहीं सड़क किनारे बना हनुमान मंदिर भी क्षतिग्रस्त हो गया। मौके पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। हादसे में ट्रक ड्राइवर घायल हो गया।