Share Market Latest News: नए साल के पहले दिन यानी 1 जनवरी 2024 को शेयर बाजार में मामूली गिरावट देखी जा रही है. सेंसेक्स 22 अंकों की गिरावट के साथ 72,218 के स्तर पर खुला. वहीं निफ्टी भी 4 अंक गिरकर 21,727 के स्तर पर खुला. शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 19 में गिरावट और 11 में बढ़त देखी गई. ऑटो और आईटी शेयरों में कमजोरी है.
पिछले साल सेंसेक्स 18% और निफ्टी 19% चढ़ा
पिछले साल यानी 2023 में शेयर बाजार में अच्छी तेजी देखने को मिली है. सेंसेक्स 18.10% और निफ्टी 19.42% चढ़ा. दोनों सूचकांकों पर टाटा मोटर्स सबसे ज्यादा बढ़ने वाला स्टॉक रहा. टाटा मोटर्स ने 2023 में निवेशकों का पैसा लगभग दोगुना कर दिया.
2 जनवरी को इस शेयर की कीमत 394 रुपये थी, जो 2023 के आखिरी कारोबारी दिन यानी 29 दिसंबर को बढ़कर 779 रुपये हो गई. जबकि मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में करीब 45% की तेजी आई.
अगले साल यानी 2024 में शनिवार और रविवार को छोड़कर 14 दिन शेयर बाजार में कारोबार नहीं होगा. 26 जनवरी को स्टॉक मार्केट गणतंत्र दिवस, 8 मार्च को महा शिवरात्रि, 25 मार्च को होली, 29 मार्च को गुड फ्राइडे, 11 अप्रैल को ईद, 17 अप्रैल को राम नवमी, 1 मई को महाराष्ट्र दिवस, 17 जून को बकरीद, 17 को मुहर्रम जुलाई, 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस, 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी जयंती, 1 नवंबर को दिवाली, 15 नवंबर को गुरु नानक जयंती और 25 दिसंबर को क्रिसमस पर शेयर बाजार बंद रहेगा.
इससे पहले साल 2023 के आखिरी कारोबारी दिन यानी 29 दिसंबर को शेयर बाजार में गिरावट देखी गई थी. सेंसेक्स करीब 170 अंकों की गिरावट के साथ 72,240 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी भी 47 अंक गिरकर 21,731 के स्तर पर बंद हुआ. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 17 में गिरावट और 13 में तेजी देखी गई.