Share Market Sensex and Nifty : शेयर बाजार में आज यानी 2 जनवरी को गिरावट देखने को मिल रही है. सेंसेक्स 500 अंकों से ज्यादा की गिरावट के साथ 71,800 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं, निफ्टी में भी 100 अंकों से ज्यादा की गिरावट आई है.
यह 21,600 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. बैंकिंग, आईटी और मेटल शेयरों में ज्यादा गिरावट है. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 27 में गिरावट और 3 में तेजी देखी जा रही है. इससे पहले कल बाजार ने ऑल टाइम हाई बनाया था.
विदेशी संस्थागत निवेशकों की बिकवाली (Share Market Sensex and Nifty)
नए साल के पहले कारोबारी सत्र में विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की बिकवाली देखने को मिली. वहीं, घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) की तरफ से खरीदारी देखने को मिली है. 1 जनवरी को FIIs ने 855.80 करोड़ रुपये की बिकवाली की. जबकि, इस दौरान 410.46 करोड़ रुपये की खरीदारी देखने को मिली.
कल बाजार ने ऑल टाइम हाई बनाया
इससे पहले कल यानी नए साल के पहले दिन (1 जनवरी 2024) शेयर बाजार (Share Market Sensex and Nifty) ने नया ऑल टाइम हाई बनाया था. सेंसेक्स 72,561 और निफ्टी 21,834 पर पहुंच गया. हालांकि, इसके बाद थोड़ी गिरावट आई. सेंसेक्स 31 अंकों की बढ़त के साथ 72,271 पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी में 10 अंकों की बढ़त रही और यह 21,741 के स्तर पर बंद हुआ. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 19 में गिरावट और 13 में तेजी देखी गई.