भारतीय मानक ब्यूरो में कंसल्टेंट के पदों पर निकली भर्ती, जानें डिटेल्स

जॉब डेस्क। ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) की ओर से कंसल्टेंट के रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती निकाली गयी है। इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर BIS की ओर से आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। जो भी उम्मीदवार इस भर्ती में भाग लेना चाह रहे हैं वे तुरंत ही बीआईएस की ऑफिशियल वेबसाइट bis.gov.in पर जाकर या इस पेज पर उपलब्ध करवाए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भर सकते हैं। ऑनलाइन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 19 जनवरी 2024 तय की गयी है। अभ्यर्थी फॉर्म भरने से पहले निर्धारित की गयी योग्यता अवश्य चेक कर लें।

BIS Recruitment 2024: क्या है योग्यता

इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों के पास संबंधित क्षेत्र में स्नातक/ परास्नातक/ पीएचडी डिग्री एवं तय वर्ष कार्य करने का अनुभव होना चाहिए। इसके साथ ही आवेदन करते समय अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 65 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। पात्रता से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।

कैसे होगा चयन

इस भर्ती में चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले शैक्षिक योग्यता एवं कार्य करने के अनुभव के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। शॉर्टलिस्ट किये गए अभ्यर्थियों को टेक्निकल नॉलेज एसेसमेंट, इंटरव्यू आदि के लिए बुलाया जायेगा। सभी चरणों में सफल उम्मीदवारों को मेरिट लिस्ट में जगह प्रदान की जाएगी।

रुपये मिलेगा वेतन

इस भर्ती में कंसल्टेंट के पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को 75000 रुपये प्रति महीना वेतन प्रदान किया जाएगा। अभ्यर्थी ध्यान रखें कि उनकी नियुक्ति एक वर्ष के कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर की जाएगी।

error: Content is protected !!