आज ही हटाएं ये तस्वीर
यदि कोई व्यक्ति अपने घर के मंदिर के आसपास पितरों या पूर्वजों की तस्वीर लगाता है, तो इससे व्यक्ति को बुरे परिणाम देखने का मिल सकते हैं। ऐसी स्थिति में तुरंत ही पितरों की तस्वीर को वहां से हटा देना चाहिए। पितरों की तस्वीर लगाने के लिए दक्षिण दिशा सबसे सही मानी गई है।
मंदिर में न रखें ये चीजें
यदि कोई व्यक्ति कटी-फटी धार्मिक पुस्तकों को मंदिर के पास रखता है, तो इससे भी नकारात्मकता बढ़ सकती है। इसके अलावा सूखे हुए फूल भी मंदिर में रखना शुभ नहीं माना जाता है। ऐसे में भगवान को चढ़ाए गए फूलों के सूख जाने के बाद उन्हें हटा दें।
कितने शंख रखना है शुभ
कई लोग घर के मंदिर में शंख भी रखते हैं। लेकिन वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि मंदिर में एक से ज्यादा शंख नहीं रखने चाहिए। व्यक्ति को वास्तु दोष भी लग सकता है। इसके साथ ही मंदिर में शनि देव की मूर्ति रखना भी शुभ नहीं माना गया।
न रखें ऐसी मूर्तियां
घर के मंदिर में भगवान की रौद्र रूप वाली मूर्तियां रखना बिलकुल भी सही नहीं माना जाता है। इसके साथ ही अपने मंदिर में खंडित मूर्तियों को रखने से भी बचना चाहिए। यदि आपके मंदिर की कोई मूर्ति खंडित हो गई है, तो ऐसी स्थिति में उसे विसर्जित कर देना चाहिए।