दरअसल, 27 दिसंबर को पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने सीएम हाउस खाली कर दिया था। प्रदेश में डॉ मोहन यादव के नए सीएम बनने के बाद शिवराज सिंह को बी-8, 74 बंगला अलॉट किया गया है। वहीं अब शिवराज सिंह ने इस बंगले को ‘मामा का घर’ नाम दिया है।
मंगलवार को अपने गृह नगर बुधनी के शाहगंज पहुंचे पूर्व सीएम शिवराज ने कहा कि कहीं ना कहीं कोई बड़ा उद्देश्य होगा यार, कई बार राजतिलक होते-होते वनवास भी हो जाता है। लेकिन वह किसी न किसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए होता है। पूर्व सीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री के पद तो आ जा सकते हैं, लेकिन मामा और भाई का पद कभी कोई नही छीन सकता है। चिंता मत करना।
शिवराज सिंह ने कहा कि मेरी जिंदगी आपके लिए है, जनता-जनार्दन के लिए है, बेटा-बेटियों के लिए है, मेरी बहनों के लिए है। इसके अलावा पूर्व सीएम ने कहा कि मामा के द्वारा चलाई गई सभी योजनाएं अभी यथावत रूप से चल रही है और आगे भी चलती रहेगी। बीजेपी सरकार इसे आगे लेकर जाएगी। इसमें बहनों, भांजा-भांजियों और किसानों का ध्यान रखा जाएगा।