यश धुल की कप्तानी में भारतीय अंडर 19 टीम ने श्रीलंका को हराकर एक बार फिर से एशियाई चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। ये आठवां मौका था जब भारत ने एशिया कप खिताब अपने नाम किया।
नई दिल्ली। U19 Asia Cup 2021: भारतीय अंडर 19 क्रिकेट टीम ने यश धुल की कप्तानी में श्रीलंका अंडर 19 टीम को 9 विकेट से हराकर अंडर 19 एशिया कप 2021 का खिताब अपने नाम किया। साल 2021 के आखिरी दिन भारतीय अंडर 19 टीम ने एशियाई चैंपियन बनकर पूरे देशवासियों को गौरवान्वित कर दिया। इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम का सफर बेहद शानदार रहा और आखिरकार ये टीम इस बार चैंपियन बनी। इसके साथ ही भारतीय अंडर 19 टीम ने आठवीं बार ये खिताब अपने नाम किया। हालांकि साल 2012 में भारत और पाकिस्तान संयुक्त विजेता बने थे।
फाइनल मुकाबले में भारत का प्रदर्शन
यूएई में भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए फाइनल मुकाबले में बारिश ने खलल डाला और श्रीलंका ने 38 ओवर में 9 विकेट पर 106 रन बनाए। बारिश की वजह से डकवर्थ-लुईस नियम के आधार पर मैच को 38-38 ओवर का कर दिया गया था और फिर भारत को जीत के लिए 102 रन का टारगेट मिला। इस टारगेट को भारतीय टीम ने आसानी से हासिल कर लिया और चैंपियन बनी। पहली पारी में श्रीलंका के बल्लेबाजों का प्रदर्शन काफी खराब रहा और टीम की तरफ से बेस्ट स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज याशिरु रोड्रिगो रहे जिन्होंने नाबाद 19 रन की पारी खेली। भारत की तरफ से विक्की ओसवाल ने तीन विकेट लिए जबकि कौशल तांबे को दो सफलता मिली। इसके अलावा राजवर्धन हैंगरगेकर, रवि कुमार और राज बावा ने एक-एक विकेट लिए।
बारिश की वजह से भारत को 38 ओवर में जीत के लिए 102 रन का टारगेट मिला था। भारत का पहला विकेट हरनूर सिंह की तौर पर गिरा जो 5 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद अंगक्रिश रघुवंशी ने नाबाद 56 रन और शेख रशीद ने नाबाद 31 रन की पारी खेलते हुए भारत को 9 विकेट से जीत दिला दी। भारत ने 21.3 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 104 रन बनाकर मैच में जीत दर्ज की। अंगक्रिश ने चौका लगाकर भारत को चैंपियन बनाया।
अंडर 19 एशिया कप खिताब भारत ने आठवीं बार जीता
अंडर 19 एशिया कप खिताब का आयोजन साल 1989 में पहली बार बांग्लादेश में आयोजित किया गया था और पहले सीजन में भारतीय टीम ही चैंपियन बनी थी। इसके बाद भारत ने साल 2003 में भी खिताब पर कब्जा किया। फिर साल 2012 में भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया था, लेकिन मैच टाई होने की वजह से दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित किया गया था। फिर भारतीय टीम ने 2013-14, 2016, 2018 और 2019 में भी खिताब अपने नाम किया और अब साल 2021 में भी भारत ने ये कामयाबी अपने नाम की।