Upcoming Smartphone : iPhone 16 से Galaxy S24 तक, इस साल लॉन्च होंगे ये जबरदस्त फोन्स

Upcoming Smartphone : इस साल में कई स्मार्टफोन्स लॉन्च होंगे, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा में फ्लैगशिप फोन्स रहते हैं. Apple, Samsung, Google और दूसरे ब्रांड्स के फोन हमें पूरे साल देखने को मिलेंगे. इस जनवरी में ही OnePlus और Samsung के फ्लैगशिप फोन्स लॉन्च होने वाले हैं. जहां वनप्लस की OnePlus 12 सीरीज लॉन्च होगी. वहीं 17 जनवरी को सैमसंग अपनी Galaxy S24 सीरीज को लॉन्च करेगा.

इसके बाद हमें साल के दूसरी तिमाही के अंत तक सैमसंग के फोल्डिंग फोन्स देखने को मिलेंगे. सितंबर महीने में Apple iPhone 16 सीरीज और अक्टूबर में Google Pixel 9 सीरीज लॉन्च हो सकती है. इस साल के फ्लैगशिप फोन्स में हमें दमदार परफॉर्मेंस के साथ AI की एडिशनल पावर देखने को मिलेगी. तमाम ब्रांड्स AI का फीचर जोड़ सकते हैं. आइए जानते हैं साल 2024 में लॉन्च होने वाले कुछ फ्लैगशिप फोन्स की डिटेल्स.

Samsung Galaxy S24 Series

इस साल सैमसंग के द्वारा गैलेक्सी S24 सीरीज को लॉन्च किया जाएगा. कहा जा रहा है कि इस सीरीज को कई एआई फीचर्स के साथ पेश किया जाएगा. सीरीज के तहत कंपनी हर बार की तरह ही तीन मॉडल पेश करेगी. इनके जनवरी के मध्य में लॉन्च किए जाने की खबरें चल रही हैं.

OnePlus 12​

OnePlus 12 में 6.82 इंच 2K एमोलेड डिस्पले दी जाएगी. फोन स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 सपोर्ट के साथ आएगा. साथ ही चार्जिंग के लिए 100W फास्ट वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा. फोन में आपको 5400mAh बैटरी दी जाएगी. फोन 50MP वाइड एंगल और 48MP अल्ट्रावाइड के साथ 64MP टेलीफोटो लेंस सपोर्ट के साथ आएगा.

Xiaomi Redmi Note 13

Redmi की तरफ से तीन स्मार्टफोन Redi Note 13, Redmi Note 13 Pro और Redmi Note 13 Pro Plus को लॉन्च किया जाएगा. फोन में 6.67 इंच 1.5K ओएलईडी डिस्प्ले मिलेगी, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आएगी. इसमें MediaTek Dimensity 7200 प्रोसेसर सपोर्ट दिया जाएगा. पावर बैकअप के लिए फोन में 5000mAh बैटरी दी जाएगी. फोन 120W फास्ट वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा.

Vivo X100 Pro

स्मार्टफोन निर्माता वीवो भी अगले साल की शुरुआत में प्रीमियम सेगमेंट में X100 सीरीज को लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है. इस सीरीज को जनवरी महीने के पहले हफ्ते में ही लॉन्च किया जाएगा. कंपनी पुष्टि कर चुकी है कि इस सीरीज में परफॉर्मेंस के लिए मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9300 Soc प्रोसेसर ऑफर किया जाएगा. उम्मीद है कि इस आगामी सीरीज में 5,400 एमएएच की बैटरी का पावर सपोर्ट दिया जाएगा.

ASUS ROG 8

आसुस का यह स्मार्टफोन खास तौर पर गेमर्स को टारगेट करता है. कंपनी इस परफॉरमेंस ओरिएंटड स्मार्टफोन को अगले साल लॉन्च करने वाली है. इस स्मार्टफोन में आपको Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट का सपोर्ट देखने को मिल जाएगा.

error: Content is protected !!